चुनाव के बाद हुई हिंसा के खिलाफ भाजपा के नेताओं ने दिया धरना
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कोलकाता : बंगाल में पिछले साल विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा के खिलाफ प्रदेश भाजपा के नेताओं ने कोलकाता के धर्मतला में धरना दिया और हिंसा पीड़ितों की मदद के लिए धन संग्रह किया। धर्मतला के रानी रास मणि एवेन्यू में आयोजित इस धरना प्रदर्शन में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी सहित पार्टी के सभी प्रमुख नेता, कई सांसद व विधायक शामिल हुए। पार्टी व केंद्र सरकार से नाराज चल रहे बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह भी इस धरने में शामिल हुए। इस मौके पर भाजपा नेताओं ने एक सुर में ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला।
नेता प्रतिपक्ष व नंदीग्राम से विधायक सुवेंदु अधिकारी ने चुनावी हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा के जिन कार्यकर्ताओं को मार दिया गया, उनके स्वजनों को लेकर आगामी 10 मई को वे राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगे। राज्यपाल से वह हिंसा पीड़ित परिवारों के लिए न्याय की मांग करेंगे। सुवेंदु ने इस दौरान राज्य चुनाव आयोग और पुलिस को सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस का दास करार दिया। उन्होंने कहा कि राज्य की पुलिस तृणमूल कांग्रेस का फ्रंट आर्गेनाइजेशन है जबकि राज्य चुनाव आयोग पार्टी का ब्रांच आर्गेनाइजेशन है। सुवेंदु ने कहा कि बंगाल में भय और दहशत का माहौल है। हम चाहते हैं कि हिंसा मुक्त बंगाल हो और इसके लिए जन जागरण जरूरी है। उन्होंने कहा कि राज्य में जितने भी चुनाव हुए हैं विधानसभा चुनाव से लेकर उप चुनाव तक अथवा नगर निगम चुनाव तक कहीं भी लोगों ने वोट नहीं दिया है।
आठ मई को राज्य भर के प्रत्येक ब्लाक में तानाशाही शासन के खिलाफ पार्टी का आंदोलन होगा। हजारों लोग सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद 10 मई को वे हिंसा पीड़ित परिवारों को लेकर राज्यपाल के पास जाएंगे और न्याय की गुहार लगाएंगे।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी गुरुवार को दो दिवसीय बंगाल दौरे पर आ रहे हैं। शाह यहां सरकारी कार्यक्रमों में शिरकत करने के अलावा प्रदेश भाजपा के नेताओं के साथ बैठक करेंगे और सिलीगुड़ी में गुरुवार को एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
(जी.एन.एस)