BJP National Executive Meeting: दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में नड्डा का संबोधन, कहा- लोगों को पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा
बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत पार्टी के सभी शीर्ष नेता मौजूद हैं. बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हो रही है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम पहुंच गए हैं.
नई दिल्ली, National Executive Meeting: बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत पार्टी के सभी शीर्ष नेता मौजूद हैं. बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हो रही है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम पहुंच गए हैं |
पीएम मोदी के नेतृत्व में मात्र तीन दिन में पास हो गया नारी शक्ति वंदन अधिनियम: नड्डा
राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राजनीतिक कारणों से जो ‘महिला आरक्षण बिल’ तीन दशकों से पास नहीं हो पाया था, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में वही नारी शक्ति वंदन अधिनियम मात्र तीन दिन में पास हो गया।
17 प्रदेशों में एनडीए जबकि 12 प्रदेशों में विशुद्ध भाजपा की सरकार: नड्डा
आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गई है। 2014 से पहले हमारी सिर्फ 5 प्रदेशों में सरकारें थी और लंबे समय तक हम 5-6 पर रूके हुए थे। 2014 के बाद, आज 17 प्रदेशों में NDA की सरकारें हैं और 12 प्रदेशों में विशुद्ध भाजपा की सरकार है।
हमने संघर्ष का काल देखा है, हमने उपेक्षा का काल देखा है: नड्डा
नड्डा ने कहा- 7 दशक के भारतीय जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी के इतिहास में हमने हर कालखंड देखा है। हमने संघर्ष का काल देखा है, हमने उपेक्षा का काल देखा है, जमानत बचाने के लिए चुनाव लड़ने वाला काल देखा है। हमने आपातकाल देखा है। चुनाव में हारने और जीतने का काल भी देखा है। लेकिन हमें इस बात की खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पिछला दशक जो गुजरा, वो उपलब्धियों से भरा हुआ है।
मोदी की गारंटी पर जनता को भरोसा- जेपी नड्डा
दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया है कि बंगाल में भी जल्द ही भाजपा की सरकार होगी। उन्होंने कहा है कि लोगों को मोदी की गारंटी पर भरोसा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा देश के प्रधान सेवक, जो देश के प्रशासन के कामों में पूर्णतया व्यस्त रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद पार्टी उनकी प्राथमिकता है और वो पार्टी के लिए हमेशा खड़े रहे हैं। पार्टी कैसे आगे बढ़ेगी, हम किस प्रकार से पार्टी को आगे बढ़ा सकते हैं, प्रधानमंत्री जी पल-पल इस बात की चिंता करते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीया प्रज्जवलित कर भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की शुरुआत की। इस दौरान मंच पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी रहे।
BJP: दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नड्डा का संबोधन, बोले- पीएम मोदी की गारंटी पर लोगों को भरोसा
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 10 हजार से ज्यादा प्रतिनिधि भाग ले सकते हैं। कुछ समय बाद ही आम चुनाव का एलान होना है। ऐसे में भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का प्रमुख मुद्दा आम चुनाव है और इसमें चुनाव के लिए रणनीति पर चर्चा हो रही है। बैठक में पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत बनाने पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा।