रायपुर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, वीडियो देखें
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा, ''हम तैयार हैं और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनेगी.''

रायपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा, ”हम तैयार हैं और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनेगी.”
#WATCH भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंचे।
उन्होंने कहा, "हम तैयार हैं और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी।"#ChhattisgarhElections2023 pic.twitter.com/2SgbWkLY3U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2023
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 28 और 29 अक्टूबर को दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं
जारी कार्यक्रम के मुताबिक वे 28 अक्टूबर को रात 8 बजे से 9.30 बजे तक प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर का भोजन करेंगे और फिर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में रात्रि विश्राम करेंगे। दूसरे दिन 29 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक एकात्म परिसर में बैठक होगी. सुबह 11 से 11.30 बजे तक अमलीडीह में मन की बात कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे, जहां से वे डोंगरगढ़ विधानसभा के ठेलकाडीह गांव में सभा को संबोधित करेंगे।
राहुल गांधी ने आज छत्तीसगढ़ में की आमसभा
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 28 अक्टूबर को सुबह 11.45 बजे रायपुर आएंगे. वे दोपहर 1 बजे भानुप्रतापपुर में सभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 2.40 बजे फरसगांव में सभा को संबोधित करेंगे. वे 29 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे राजनांदगांव और दोपहर 2.50 बजे कवर्धा में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, राहुल इन बैठकों से चुनाव के लिए नई घोषणाएं कर सकते हैं. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 30 अक्टूबर को दुर्ग के पाटन विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी भी 30 अक्टबूर को नामांकन पत्र जमा करेंगे। इसके पहले रैली निकलेगी। प्रियंका व सीएम भूपेश इसमें भी शामिल होंगे।