पूर्वोत्तर भारत में आये चुनाव परिणामों की सफलता का भाजपाईयों ने मनाया जश्न
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पूर्वोत्तर भारत के राज्य त्रिपुरा और नागालैंड के विधानसभा चुनाव परिणामों में नागालैंड में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन को बहुमत मिलने पर बृहस्पतिवार को कुशीनगर के भाजपा पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के पूर्वोत्तर में शांति और विकास के एजेंडे की सराहना की और मिठाई बांटकर जीत का जश्न मनाया।
जिलाध्यक्ष डॉ प्रेमचन्द मिश्र ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के पूर्वोत्तर में शांति और विकास के एजेंडे की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी त्रिपुरा में लगातार दूसरी बार सत्ता में आ रही है तो नगालैंड में भारतीय जनता पार्टी ने नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) के साथ मिलकर जीत की हासिल कर चुकी है।कहा कि केंद्र और पूर्वोत्तर के बीच पहले एक व्यापक अंतर था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने दूरियों को खत्म कर दिया है। पूर्वोत्तर के लोगों ने देखा है कि कैसे भाजपा ने पुरानी समस्याओं को हल करके उनसे किए गए अपने वादों को पूरा करने के लिए काम किया है। वहां के लोगों ने पहली बार देखा है कि केंद्र ने क्षेत्र में शांति और विकास लाने के लिए कितनी बारीकी और ईमानदारी से काम किया है। चाहे वह राजमार्ग बनाने जैसी बड़ी परियोजनाएं हों या उन्हें पेयजल, मुफ्त राशन और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना हो। इस अवसर पर जिला महामंत्री सुदर्शन पाल, जिला मंत्री विवेकानंद शुक्ल, बलिराम यादव, जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द, कार्यालय व्यवस्था प्रमुख भीखम प्रसाद, अशोक यादव, मनीष सिंह, सुरेश पाण्डेय आदि मौजूद रहे। इसी तरह जिला महामंत्री सन्तोष दत्त राय,राणा प्रताप राव,जिला उपाध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह, विजय शुक्ल, मनोज जायसवाल, दिवाकर मणि त्रिपाठी, रमेश सिंह, दुर्गेश राय, सीता सिंह अंशु, दुर्गेश राय विनोद भारती जिला मंत्री रामगोपाल गुप्ता, अतुल श्रीवास्तव, रामसागर कुशवाहा , बाबू नन्दन सिंह, डॉ सीमा गुप्ता, सुषमा शर्मा,आई टी विभाग जिला संयोजक नमो नारायण मौर्य,सह जिला मीडिया प्रभारी अमित राय, सोशल मीडिया जिला संयोजक शुभम दीक्षित ने भी त्रिपुरा और नागालैंड में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के पूर्वोत्तर में शांति और विकास के एजेंडे की सराहना की।