मध्य प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, 7 सांसदों को टिकट, कैलाश विजयर्गीय पर भी दांव
मध्य प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से जारी सूची में सात सांसदों के नाम भी हैं. इन 7 में से 3 केंद्र सरकार में मंत्री हैं.

भोपाल: प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी ने 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इनमें कई चौंकाने वाले नाम भी हैं. पार्टी ने सात सांसदों को नामांकित किया है. इनमें से तीन केंद्रीय मंत्री हैं. बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल और फगन सिंह कुलस्ते को टिकट दिया है. तोमर दिमनी से, प्रह्लाद पटेल नरसिंहपुर और कुलस्ते निवास सीट से चुनाव लड़ेंगे |
इनके अलावा पार्टी ने 4 सांसदों गाडरवारा से उदय प्रताप सिंह, जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह, सतना से गणेश सिंह और सीधी से रीति पाठक को उम्मीदवार बनाया है. इनमें से ज्यादातर नेता कई बार अपनी लोकसभा सीट जीतते रहे हैं। बीजेपी ने इंदौर 1 से बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को अपना उम्मीदवार बनाया है। विजयवर्गीय को मैदान में उतारने के फैसले से माना जा रहा है कि इस बार पार्टी उन्हें टिकट नहीं देगी। इंदौर-3 सीट से विधायक बेटा. नरसिंहपुर से उनके भाई का टिकट काटकर प्रह्लाद सिंह को मैदान में उतारा गया है |
कांग्रेस नेता कमलनाथ की छिंदवाड़ा सीट से बीजेपी ने विवेक बंटी साहू को अपना उम्मीदवार बनाया है. डबरा (एससी) सीट से इमरती देवी को उम्मीदवार बनाया गया है.
बीजेपी 230 में से 78 सीटों के नाम घोषित कर चुकी है. बचे 152 सीटों पर भी चौंकाने वाले नाम हो सकते हैं. बीजेपी ने 17 अगस्त को मध्य प्रदेश के लिए 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी |
सागर जिले की देवरी विधानसभा से बीजेपी ने बृजबिहारी पटेरिया को अपना उम्मीदवार बनाया है. पटेरिया पिछले साल दिसंबर में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे |
आपको बता दें कि 13 सितंबर को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी
इस बैठक में नामों पर चर्चा हुई. बैठक के बाद से ही सूची का इंतजार किया जा रहा था. मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. यहां मुख्य रूप से सत्ताधारी बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस से है. दोनों पार्टियां लगातार राज्य में अभियान चला रही हैं |