राजनांदगांव में अमित शाह की चुनावी सभा और नामांकन रैली में बीजेपी दिखाएगी ताकत.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के चारों उम्मीदवार आज नामांकन दाखिल करेंगे.
राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी का पहला शंखनाद आज राजनांदगांव में नामांकन सभा और रैली से होने जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के चारों उम्मीदवार आज नामांकन दाखिल करेंगे. दोपहर 12 बजे स्टेट स्कूल मैदान में सभा होगी. वहां से शाह का काफिला रोड शो करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचेगा।
संयुक्त नामांकन रैली आचार संहिता लागू होने के बाद बीजेपी की यह पहली चुनावी सभा-रैली है
इसी वजह से पार्टी सभी विधानसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं को जुटाकर प्रभावी प्रदर्शन करने की तैयारी में है. गृह मंत्री की बैठक के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. आज बीजेपी की संयुक्त नामांकन रैली होने वाली है. इससे पहले स्टेट स्कूल मैदान में गृह मंत्री शाह की आमसभा होगी |
प्रत्याशी क्षेत्रवार कक्षों में नामांकन दाखिल करेंगे
दोपहर एक बजे रैली निकाली जायेगी. यह रोड शो की तर्ज पर शहर का भ्रमण करेगी. शाह के साथ राजनांदगांव से प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह, डोंगरगढ़ से विनोद खांडेकर, डोंगरगांव से भरत वर्मा और खुज्जी से प्रत्याशी गीता साहू भी रहेंगी. रैली दोपहर तीन बजे से पहले कलेक्टोरेट पहुंचेगी। वहां प्रत्याशी क्षेत्रवार बनाए गए कमरों में जाकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे। केंद्रीय मंत्री डॉ. रमन के साथ शाह चैंबर तक जाएंगे।
जुटे प्रदेश भर से दिग्गज नेता
बीजेपी पहली चुनावी सभा और रैली को प्रभावी बनाने की तैयारी में है. चारों विधानसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. सभा-रैली में प्रदेश के दिग्गज नेता भी हिस्सा ले रहे हैं. इनमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे, सांसद संतोष पांडे, दुर्ग संभाग प्रभारी भूपेन्द्र सवन्नी, प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव आदि प्रमुख हैं। रोड शो के लिए प्रमुख मार्गों को झंडों और बैनरों से सजाया गया है |