जनपद के सभी बूथों पर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा भाजपा का स्थापना दिवस

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस 06 अप्रैल को जनपद के सभी बूथों पर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रातः 9:45 बजे सम्बोधन प्राप्त होगा ! जिसका जिला स्तर पर एल०ई०डी०, मण्डल स्तर पर टी०वी० और बूथ स्तर पर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा।प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन से पूर्व जिला, मण्डल एवं बूथ पर प्रातः एकत्रीकरण, बूथ अध्यक्ष के घर पार्टी का ध्वजारोहण किया जाएगा इसके उपरांत प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन को सुना जाएगा। यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष डॉ प्रेमचन्द मिश्र ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस पर जिला मे जिलाध्यक्ष द्वारा 01:00 बजे और मण्डल अध्यक्ष द्वारा 02:00 बजे किसी बूथ अध्यक्ष के घर दीवार लेखन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख,आयोग बोर्ड निगम के अध्यक्ष एवं सदस्य, जिला पंचायत सदस्य एवं पार्टी के पदाधिकारी बूथों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बूथ समिति पन्ना प्रमुख एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ शामिल रहेंगे और पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर समाज सेवा, स्वच्छता अभियान तथा रचनात्मक कार्यक्रमों एवं नए भारत की संकल्पना के लिए संकल्प लेंगे।