भाजपा के अफवाह प्रकोष्ठ को अफवाह फैलाने में महारत हासिल है : मुख्यमंत्री बघेल

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रायपुर : ‘पारंपरिक माला’ जिसे ‘सोने की चेन’ बताया गया था, के बारे में बहुत होहल्ला मचने के बाद सोशल मीडिया में काफी आलोचना हुई। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं का भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 85वें पूर्ण अधिवेशन में आगमन पर पारंपरिक माला पहनाकर स्वागत किया था।
बघेल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘भाजपा की समस्या यह है कि वह न तो छत्तीसगढ़ को समझती है और न ही उसकी परंपराओं को। और एक मुहावरा है कि ‘सावन के अंधे को हरा ही दिखता है’, उसी तरह बीजेपी को सिर्फ सोना दिखता है। झूठ बोलो, बार-बार झूठ बोलो, जितना जोर से बोल सको बोलो। इस विचारधारा को मानने वाले इस अनमोल उपहार के साथ-साथ प्रकृति के पुत्र-पुत्रियों की कला और छत्तीसगढ़ की संस्कृति का भी अपमान कर रहे हैं। आखिर छत्तीसगढ़ के लोगों और इसकी संस्कृति से इतनी नफरत क्यों है?
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महाराष्ट्र रवाना होने से पहले सोमवार को स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा के अफवाह प्रकोष्ठ को अफवाह फैलाने में महारत हासिल है। कबीरधाम जिले की आदिम जनजाति बैगा के लोग ‘पारंपरिक माला’ बनाते हैं, जो विशेष गुणवत्ता वाली घास और बांस से बुनी जाती है।
इस पारंपरिक माला से कांग्रेस नेताओं का स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को कबीरधाम जिले के डॉ. रमन सिंह से इस माला के बारे में पूछताछ करनी चाहिए, जहां आदिम जनजाति द्वारा माला बनाई जाती है और उसके बाद भाजपा नेताओं को इसके बारे में अफवाह फैलानी चाहिए। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के नेता राहुल गांधी के खिलाफ केवल अफवाहें फैला रहे हैं और भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी की विश्वसनीयता और स्वीकार्यता देश में कई गुना बढ़ गई है। ईडी के छापे के बारे में पूछे जाने पर बघेल ने कहा कि ईडी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 85वें पूर्ण अधिवेशन को बाधित करने के मकसद से कांग्रेस नेताओं और सरकारी विभागों के घरों पर छापेमारी की। “इस चुनौती के बाद भी, पूर्ण सत्र राज्य में शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था।