सिडनी के लिए काला दिन, टी20 में महज 15 रन में समेट दी पारी

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
सिडनी: तेज क्रिकेट के इस युग में टी20 प्रारूप अजेय है। जहां इस प्रारूप में कई मैच खेले गए हैं जिन पर विश्वास करना मुश्किल है। ऐसा ही कुछ हुआ बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन के पांचवें मैच में। एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर्स के बीच मैच हुआ। एक तरफ एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम इस मैच को ऐतिहासिक मान सकती है, लेकिन दूसरी तरफ सिडनी के लिए बीबीएल में यह काला दिन रहा।
दरअसल, सीजन का पांचवां मैच एडिलेड और सिडनी के बीच था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। इस मैच में सिडनी की बल्लेबाजी पूरी तरह से विफल रही। एडिलेड के गेंदबाजों के सामने उनकी पारी महज 15 रन में समेट दी। यह पुरुषों के टी20 इतिहास में सबसे कम टोटल है।
एडिलेड के खिलाफ सिडनी के बल्लेबाजों का ऐसा हाल था कि एक भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। टीम के लिए शीर्ष स्कोरर ब्रेंडन डॉगगेट थे, जो दसवें नंबर पर आए थे। इसके बाद रिले रूसो ने तीन रन लिए। आश्चर्यजनक रूप से इस दौरान टीम के आठ बल्लेबाजों ने एक या एक से भी कम रन बनाए।