RSS के दफ्तर पर बम फेंका गया
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कन्नूर : केरल के कन्नूर जिले के RSS के दफ्तर पर बम फेंकने की खबर सामने आई है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। पय्यान्नूर पुलिस के अनुसार, यह घटना आज सुबह हुई, हमले में इमारत की खिड़की के शीशे टूट गए। आगे की जांच जारी है। इस घटना में फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
स्थानीय पुलिस के हवाले से बताया कि कन्नूर जिला के पय्यनूर में आरएसएस दफ्तर पर बम फेंका गया। यह घटना आज सुबह हुई। वारदात के दौरान इमारत में लगी खिड़कियों के शीशे भी टूट गए। हालांकि अभी ये पता चल नहीं पाया है कि हमला किसने किया। बताया जा रहा है कि RSS का जहां कार्यालय स्थित है, उसके नजदीक ही स्थानीय पुलिस स्टेशन भी है। हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
(जी.एन.एस)