विधानसभा चुनाव के टिकटों को लेकर दिल्ली से लेकर रायपुर तक मंथन, आज होगी बीजेपी और कांग्रेस की अहम बैठक
विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने की तारीख नजदीक आते ही दावेदारों की धड़कनें भी बढ़ गई हैं।
रायपुर. विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने की तारीख नजदीक आते ही दावेदारों की धड़कनें भी बढ़ गई हैं. जहां कांग्रेस के दावेदार अपनी पहली सूची आने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी अपनी दूसरी लिस्ट जारी करने की तैयारी में जुटी हुई है. इसके लिए रविवार को दिल्ली से रायपुर तक मंथन चलेगा. दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, वहीं रायपुर में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की अहम बैठक होगी |
कांग्रेस में टिकट के दावेदारों पर मंथन के लिए
रविवार शाम 4 बजे स्क्रीनिंग कमेटी की अहम बैठक होगी. इसमें प्रदेश चुनाव समिति से प्राप्त एक-एक दावेदार के नाम पर चर्चा होगी. उन विधानसभा सीटों के नामों की भी छंटनी होगी जहां दावेदारों की संख्या अधिक है. स्क्रीनिंग कमेटी की यह दूसरी बैठक होगी. बैठक में शामिल होने के लिए समिति के अध्यक्ष अजय माकन और प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा रविवार को रायपुर पहुंचेंगे.
बताया जा रहा है कि स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में अजय माकन अपनी रिपोर्ट भी लाएंगे. इसका मिलान राज्य चुनाव समिति की रिपोर्ट से किया जायेगा. जिन विधानसभा सीटों पर नामों में अंतर होगा, उस पर भी विस्तार से चर्चा होगी. जानकारी के मुताबिक कमेटी उन सीटों पर अपनी मुहर लगाएगी, जिनके लिए सिर्फ एक ही नाम आया है. जहां से दो या दो से अधिक नाम होंगे, उस विधानसभा सीट के जातीय समीकरण के आधार पर दावेदारों के नामों पर चर्चा होगी.
केंद्रीय चुनाव समिति लगाएगी मुहर
बताया जा रहा है कि स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद नामों की सूची तैयार की जाएगी. यह सूची बंद लिफाफे में केंद्रीय चुनाव समिति को भेजी जायेगी. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में दावेदारों के नामों पर मंथन के बाद ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी. माना जा रहा है कि जनता की नाराजगी को देखते हुए बीजेपी अपने 20 फीसदी विधायकों के टिकट काट सकती है. टिकट वितरण में अनुभव के साथ-साथ युवाओं को भी मौका दिया जाएगा.
बीजेपी:केंद्रीय चुनाव समिति में दूसरी सूची को मंजूरी
बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 1 सितंबर को दिल्ली में होगी. इसमें दावेदारों के नामों पर मुहर लग सकती है. दिल्ली में होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश के पांच बड़े नेता शनिवार को दिल्ली रवाना हो गये. जानकारी के मुताबिक, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल और संगठन महामंत्री पवन साय दिल्ली गये हैं.
आपको बता दें कि गुरुवार को रायपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष के साथ प्रदेश बीजेपी नेताओं के साथ हुई बैठक में 69 सीटों पर दावेदारों के नामों पर चर्चा की गई. नाम तय हो गया है. कुछ सीटों पर एक-दो नाम जरूर तय हो गये हैं. दिल्ली में होने वाली बैठक में सभी सीटों के नामों पर चर्चा होगी.
3 अक्टूबर तक आ सकती है लिस्ट
कहा जा रहा है कि बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद पार्टी उसी दिन शाम या 2 अक्टूबर को दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है. चर्चा यह भी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अक्टूबर को जगदलपुर में बैठक करेंगे. उनकी बैठक के बाद दूसरी सूची जारी की जायेगी. दूसरी सूची में करीब 40 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित हो सकते हैं. इसके बाद तीसरी सूची में बची हुई सभी सीटों पर नामों की घोषणा कर दी जाएगी. विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए दूसरी सूची में सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ाने की भी घोषणा हो सकती है।