भारत पाक बॉर्डर पर बी.एस.एफ. ने पकड़ा पाकिस्तानी घुसपैठिया
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
फिरोजपुर : फिरोज़पुर भारत पाक बॉर्डर पर बी.एस.एफ. ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए युवक को काबू किया है जिसकी पहचान मोहम्मद विकास के रूप में हुई है। बी ओ पी न्यू मोहमदी वाला के एरिया में जैसे ही मोहम्मद विकास पुत्र शौकत गांव सघरे ज़िला कसूर (पाकिस्तान) ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की तो तुरंत ड्यूटी पर तैनात 116 बटालियन के बीएसएफ जवानों ने उसे काबू कर लिया। बीएसएफ की ओर से पकड़े गए पाक घुसपैठिए से पूछताछ की जा रही है ।
(जी.एन.एस)