आंख में मिर्ची डालकर बस ड्राइवर के साथ मारपीट
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रायपुर : आंख में मिर्ची डालकर बस ड्राइवर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। देवेन्द्र शर्मा भाठागांव बस स्टैण्ड में बस खड़ी कर वापस घर लौट रहा था। दुर्गा चौक के पास पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें मनीष साहू ऊर्फ गोलू और नागेश मिले जो शराब पीने के लिए पैसा मांगने लगे। तो देवेन्द्र शर्मा ने पैसा देने से मना किया। जिस पर दोनों ने जान से मारने की धमकी देते रॉड से हमला किया। हमले से सिर में चोंट आई है। इतना ही नहीं आरोपियों ने आंख में मिर्ची पावडर डालकर हाथ मुक्का से मारपीट किये है, वही वारदात के बाद दोनों आरोपी मौके से भाग निकले। शिकायत के आधार पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपी मनीष साहू और नागेश के खिलाफ केस दर्ज किया है।
(जी.एन.एस)