दीपावली के अवसर पर राजस्थली में खरीदी कीजिये, मिलेगी भारी छूट

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जयपुर : दीपावली के अवसर पर राजस्थान के मीनाकारी, ब्लू पॉटरी, सिल्वर आर्ट ज्वेलरी, पेंटिंग, हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग, कशीदाकारी, कोटा डोरिया साड़ियां, मिट्टी और लकड़ी के उत्पाद, हैंडमेड पेपर प्रोडक्ट, जूतियां, मार्बल हैंडीक्राफ्ट आदि हस्तशिल्प उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए उद्योग विभाग ने विशेष अभियान चलाया है।
उद्योग विभाग के आयुक्त श्री महेंद्र कुमार पारख ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण आर्थिक संकट झेल चुके राज्य के शिल्पकारों को संबल देना हमारी पहली प्राथमिकता हो गई है। उन्होंने बताया कि राज्य के हैंडीक्राफ्ट आइटम विभिन्न स्थानों पर उपलब्ध है। दीपावली के अवसर पर अजमेरी गेट स्थित राजस्थली में खरीदारी करने पर हस्तशिल्प उत्पादों पर विशेष छूट भी दी जा रही है।
हैंडीक्राफ्ट उत्पादों को देखने एवं खरीदने के लिए राज्य सरकार की वेबसाइट ीुं९ंं१.१ं्नं२३ँंल्ल.ॅङ्म५.्रल्ल तथा राजस्थान लघु उद्योग निगम लिमिटेड के फेसबुक लिंक ँ३३स्र२..//६६६.ांूीुङ्मङ्म‘.ूङ्मे/फं्नं२३ँंल्ल-ऌंल्ल्िरू१ां३-ऐस्रङ्म१्र४े-181910271819863/?३्र=ं२ पर विजिट किया जा सकता है।