CAG ने किया मोदी सरकार के घोटालों का खुलासा
सुप्रियाश्रीनेट ने CAG रिपोर्ट पर चर्चा की CAG ने किया मोदी सरकार के 7 बड़े घोटालों का खुलासा
भारत : छात्र-छात्राओं द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग सुप्रियाश्रीनेट मोदी सरकार के तहत फ्रेंचाइजी मुख्यालय में सीएजी रिपोर्ट पर चर्चा की गई। CAG ने किया मोदी सरकार के 7 बड़े घोटालों का खुलासा-
1. भारतमाला प्रोजेक्ट की बोली में धोखाधड़ी
2. द्वारका एक्सप्रेसवे में 1 कि.मी. सड़क निर्माण पर 250 करोड़ खर्च
3. NHAI ने टोल नियमों का उल्लंघन कर जनता से 132 करोड़ रुपये वसूले
4. आयुष्मान भारत योजना के 7.5 लाख लाभार्थी एक ही नंबर से जुड़े
5. अयोध्या विकास परियोजना में ठेकेदारों को अनुचित लाभ
6. ग्रामीण विकास मंत्रालय ने पेंशन योजना का पैसा प्रचार-प्रसार में खर्च किया
7. डिज़ाइन-प्रोडक्शन में गंभीर गड़बड़ी का आरोप
कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग सुप्रियाश्रीनेट ने कहा :
द्वारका एक्सप्रेसवे से 1 किमी. सड़क बनाने में 250 करोड़ रुपए की लागत आई।यात्री पैसे में इस एक्सप्रेसवे पर 2 किमी की सड़क बनी बनी हुई में ही मंगलयान मंगल ग्रह पर पहुंच गया।इस सड़क को दुनिया का आठवां अजूबा घोषित किया जाना चाहिए और इसे देखने के लिए टिकट लेना चाहिए।
CAG भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक :
भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक भारत की सर्वोच्च लेखा परीक्षा संस्था है, जिसके तहत भारत के संविधान के अनुसार 148 के अंतर्गत स्थापित किया गया है। उन्हें भारत सरकार और राज्य सचिवालय की सभी प्राप्तियों और खर्चों का मूल्यांकन करने का अधिकार है, जिसमें सरकार द्वारा वित्तपोषित वित्तपोषित पुर्तगाल और निगमों की आय भी शामिल है। सीएजी सरकारी स्वामित्व वाले निगमों का वैधानिक ऑडिट परीक्षक भी है और एक सरकारी स्वामित्व वाले निगम का वैधानिक ऑडिट परीक्षक भी है, जिसमें सरकार की कम से कम 51 प्रतिशत इक्विटी शेयरधारिता है या
छात्र-छात्राओं द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग सुप्रियाश्रीनेट मोदी सरकार के तहत फ्रेंचाइजी मुख्यालय में सीएजी रिपोर्ट पर चर्चा की गई। CAG ने किया मोदी सरकार के 7 बड़े घोटालों का खुलासा#Congress #supriyashrinate #CAG pic.twitter.com/G21HSoYkMI
— India Edge News (@IndiaEdgeNews1) August 16, 2023