केके के पार्थीव शरीर को मुंबई लाने से पहले कोलकाता में दी गई तोपों की सलामी

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कोलकाता : ‘हम रहें या ना रहें कल’, ‘अलविदा’, ‘अभी अभी तो मिले हो’ जैसे कई ब्लॉकबस्टर गाने देने वाले मशहूर सिंगर केके यानी कृष्णकुमार कुन्नथ इस दुनिया को अलविदा कह गए। केके परफॉर्मेंस देने के लिए कोलकाता आए थे। बताया जा रहा है कि वहां परफॉर्मेंस के बाद केके की तबीयत बिगड़ी और हॉस्पिटल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 53 साल के सिंगर की अचानक निधन की खबर से फैंस को बड़ा झटका लगा। वहीं केके की फैमिली उनके पार्थिव शरीर को कोलकाता से लेकर लौट रही है।
केके के पार्थीव शरीर को मुंबई लाने से पहले सिंगर को कोलकाता में बंदूक की सलामी दी गई। इस दौरान सिंगर की पत्नी ज्योति कृष्णा और बेटा-बेटी भी मौजूद रहे। इतना ही नहीं बंगाली की सीएम ममता बनर्जी ने भी केके को श्रद्धांजलि दी।बता दें, केके का पार्थिव शरीर शाम को कोलकाता से मुंबई लाया जाएगा। फैमिली रात 9 बजे तक सिंगर की डेड बॉडी मुंबई लेकर पहुंचेगी और गुरुवार को वर्सोवा श्मशान भूमि में सिंगर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
(जी.एन.एस)