ओवरटेक करते समय बस से टकराई कार, एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
जिस स्थान पर कार के परखच्चे उड़े, युवक उसमें फंस गया।
अंबिकापुर. अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर उदयपुर के पास बुधवार सुबह ओवरटेक करने के चक्कर में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। तीन लोग घायल हो गये. छठ पूजा कर बिहार से रायपुर लौट रहे एक परिवार की कार सरगुजा के उदयपुर थाना क्षेत्र के अलकापुरी मोड़ पर रॉयल बस से टकरा गई।
बस से टकराने पर कार के परखच्चे उड़ गए
हादसे में बस भी पलट गई। हादसे में कार सवार एक शख्स की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. यात्री बस में सफर कर रहे लोग सुरक्षित हैं. कार में सवार परिवार छठ पूजा के बाद बिहार से वापस रायपुर लौट रहा था। कार में श्रेयांश मिश्रा (20), अमित मिश्रा (40), पिंकी मिश्रा (35), नैंसी मिश्रा (15) सवार थे। उदयपुर थाना क्षेत्र के अलकापुरी मोड़ पर ओवरटेक करते समय कार रॉयल बस से टकरा गई। टक्कर के बाद बस भी पलट गई। दो घंटे की मशक्कत के बाद गाड़ी में फंसे एक शख्स को बचाया जा सका |
बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं
चालक व अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को छुट्टी देकर दूसरे वाहन से गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।उदयपुर पुलिस 112 टीम और स्थानीय नागरिकों की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद घायल कार चालक को बचाया जा सका। हादसे में कार सवार करीब 20 वर्षीय श्रेयांश मिश्रा की मौत हो गई। अमित मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए. पिंकी मिश्रा और नैंसी मिश्रा खतरे से बाहर बताई जा रही हैं।