मामले आए 32 निस्तारण, सिर्फ 6 का हुआ संभव
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी : साहेब ! हमरे ऊपर दया करि दिन जाय हम लोहार बिरादरी के आहन खुरपी हंसिया पीटि कहिया लरिका बच्चा जियाइत आहै हमरे घर के सामने नीम अऊर गूलर के दुई बिरवा रहै जिनका गांव के दबंग मनई काटि लिहिन आहै जीकी शिकायत करिके थकि गएन मुला कवनौ सुनवई नहीं हुअत आहै ।
ऐसा ही एक मामला तहसील सिरौलीगौसपुर के समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रही उपजिलाधिकारी प्रिया सिंह के सामने जरियारी गांव का पहुंचा यहां के अस्सी वर्षीय राम उजागर विश्वकर्मा ने बताया कि उनके घर के सामने नीम और गूलर के दो पेड़ लगे हुए थे जिसे गांव के ही कमला प्रसाद ने काट लिया है और उक्त भूमि पर भी कब्जा कर रहे हैं जिसकी शिकायत पिछले समाधान दिवस में उनके द्वारा की गई थी जिस पर भी उन्हें न्याय नहीं मिला एसडीएम ने प्रकरण को सुनने के बाद 2 दिन बाद कार्यालय पर आने का आदेश दिया
यहां पर गौर करने वाली बात यह है कि करीब 80 वर्षीय वृद्ध की उम्र का भी एसडीएम ने खयाल नहीं किया और पुनः गणेश परिक्रमा करने पर मजबूर कर दिया ।
संपन्न हुए समाधान दिवस में सर्वाधिक राजस्व 24 पुलिस 4 विकास 1 आपूर्ति विभाग 1 विद्युत विभाग 1 को मिला कर के कुल 32 शिकायतें आई जिसमें राजस्व के 5 व पुलिस के एक मामले का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया ।
इस मौके पर पार्थ अच्युत डिप्टी कमिश्नर अयोध्या फूड के अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेन्दु सिंह न्यायिक तहसीलदार सुरेंद्र कुमार सहायक खंड विकास अधिकारी अभय शुक्ला वीईओ अशोक कुमार के अतिरिक्त राजस्व कर्मचारी व अन्य विभागों के लोग मौजूद रहे ।