कार का शीशा तोड़ कर चुराई कैश, दो नशेड़ी गिरफ्तार

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
साम्बा : विजयपुर में पुलिस ने दो युवकों को पकड़ लिया। यह दोनों नशेड़ी हैं जिन्होंने एक कार का पिछला शीशा तोड़ कर अंदर से नकदी व जरूरी कागजात चुरा लिए थे। कार का शीशा तोड़ कर चुराई कैश, दो नशेड़ी गिरफ्तार जानकारी के अनुसार विजयपुर के स्थानीय दुकानदार अंकुश गुप्ता ने अपनी स्विफट कार (जेके21डी-9400) को राजमार्ग के किनारे हायर सेकेन्डरी स्कूल के पास पार्क किया था। आज दो युवकों ने कार का शीशा तोड़ कर अंदर से करीब 3-4 हजार रूपए कैश और कुछ कागजात चुरा लिए। बाद में शिकायत मिलने पर पुलिस ने छानबीन शुरू की तो इन दोनों युवकों को पकड़ लिया गया। इनकी निशानदेही पर कागजात तो मिल गए लेकिन पैसे नहीं मिल पाए। दोनों युवक नशे के आदी बताए गए हैं।
(जी.एन.एस)