CG Breaking News: नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस मुठभेड़ में पुलिस ने तीन वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है.
बीजापुर, CG Breaking News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. खबरों के मुताबिक पुलिस ने मुठभेड़ में तीन वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है. अभी भी रुक-रुक कर फायरिंग जारी है. इलाके में सुरक्षा बलों की ओर से सर्चिंग जारी है. यह पूरा मामला बासागुड़ा थाना क्षेत्र का है. हालांकि, इस मुठभेड़ की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है |
जानकारी के मुताबिक
बीजापुर के बासागुड़ा के नेदरा के जंगलों में शनिवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मुठभेड़ में तीन वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया है |
पुलिस को बासागुड़ा थाना क्षेत्र के बालम नेदरा के जंगलों में
एडेड एरिया कमेटी के डीवीसीएम विनोद कर्मा, आवापल्ली एलओएस राजू पुनेम, एसीएम विश्वनाथ, गुड्डु तैलम समेत 20-25 हथियारबंद नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर डीआरजी बीजापुर और कोबरा 210 की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी |
सर्च ऑपरेशन के दौरान सुबह 7.30 बजे बेलम गुट्टा की पहाड़ियों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई
इलाके में सघन गश्त और सर्चिंग ऑपरेशन जारी है. इस मुठभेड़ की पुष्टि बीजापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव वनकर ने की है. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल के आसपास तलाशी अभियान जारी है. मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है. एएसपी का कहना है कि पुलिस पार्टी के लौटने के बाद ही पूरी जानकारी दी जाएगी।