CG Breaking News: नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण आदिवासी पहुंचे विधानसभा,रखी ये मांग
इस गांव के ग्रामीण आदिवासी पहली बार राजधानी रायपुर पहुंचे. नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव के ग्रामीण आदिवासी रायपुर विधानसभा पहुंचे और सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात की |
रायपुर,CG Breaking News: छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन की दिशा में काम कर रही बीजेपी सरकार ने एक नई पहल शुरू की है. बस्तर का घोर नक्सल प्रभावित गांव पुवर्ती, खूंखार नक्सली कमांडर हिडमा का गांव माना जाता है. इस गांव के ग्रामीण आदिवासी पहली बार राजधानी रायपुर पहुंचे. नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव के ग्रामीण आदिवासी रायपुर विधानसभा पहुंचे और सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात की |
सीएम विष्णुदेव साय ने ग्रामीण आदिवासियों से कहा कि वे चुगली न करें
किसी के बहकावे में न आएं, हम आपके साथ हैं। हमारी सरकार की सभी योजनाएं पहुंचेंगी. ग्रामीण आदिवासियों ने सीएम से रखी मांगें. उन्होंने कहा कि टावर, आंगनबाडी, स्कूल, पंप की मांग की |
पुवर्ती के साथ ऐसे ही अन्य घनघोर नक्सल इलाके के गांव सिलगेर
टेकलगुड़ा आदि के 44 महिलाओं और पुरुषों को राजधानी रायपुर भ्रमण के लिए लाया गया है। सरकारी पहल पर इन्हें आज राजधानी रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन, मॉल, एयरपोर्ट का भ्रमण कराया जाएगा। इससे पहले इन ग्रामीणों को विधानसभा की कार्यवाही दिखाई गई।