CG Breaking News: PCC कार्यालय राजीव भवन की हटाई गई सुरक्षा
पीसीसी कार्यालय राजीव भवन की सुरक्षा हटा दी गई है. कांग्रेस नेताओं ने सुरक्षा हटाने का आरोप लगाया है. यह आरोप प्रभारी महासचिव मलकीत सिंह गैदू ने लगाया है.
रायपुर, CG Breaking News: पीसीसी कार्यालय राजीव भवन की सुरक्षा हटा दी गई है. कांग्रेस नेताओं ने सुरक्षा हटाने का आरोप लगाया है. यह आरोप प्रभारी महासचिव मलकीत सिंह गैदू ने लगाया है. आपको बता दें कि राजीव भवन की सुरक्षा में 10 से ज्यादा जवान तैनात थे. हमारे प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री को जेड मिला है. झीरम में हमने अपने कई नेताओं को खोया है। इस बीच मलकीत गैदु ने रायपुर एसपी को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी है. वहीं, इस मामले पर सुशील आनंद ने कहा कि हमारी सरकार ने बीजेपी कार्यालय में सुरक्षा दी थी |
भाजपा द्वारा चलाए जा रहे मोदी का परिवार मुहीम पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी ने पिछले 10 सैलून में अपने परिवार के साथ धोखा और अन्याय किया है।
#WATCH via ANI Multimedia | BJP की 'Modi का परिवार' मुहीम पर भड़के Jairam Ramesh, कहा-"अपने ही परिवार के साथ अन्याय…" | PM Modihttps://t.co/l2Ei5YFC6H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 5, 2024