CG Breaking News: विद्यासागर महाराज के अंतिम दर्शन के लिए आ रहे अनुयायियों की कार नहर में गिरी
जैन मुनि विद्यासागर महाराज के अंतिम दर्शन के लिए मध्य प्रदेश के सतना जिले से डोंगरगढ़ चंद्रगिरि आ रहे जैन समुदाय के तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है.
राजनांदगांव,CG Breaking News: जैन मुनि विद्यासागर महाराज के अंतिम दर्शन के लिए मध्य प्रदेश के सतना जिले से डोंगरगढ़ चंद्रगिरि आ रहे जैन समुदाय के तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. घटना महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के सालेकसा थाना क्षेत्र के ग्राम पनगांव के पास दोपहर 12 बजे की है |
राजनांदगांव. जैन मुनि विद्यासागर महाराज के अंतिम दर्शन के लिए
मध्य प्रदेश के सतना जिले से डोंगरगढ़ चंद्रगिरि आ रहे जैन समुदाय के तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. घटना महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के सालेकसा थाना क्षेत्र के ग्राम पनगांव के पास दोपहर 12 बजे की है. कार में छह लोग सवार थे, जिनमें से तीन आशीष जैन (आशीष ट्रेडर्स), जितेंद्र जैन (अशोक टॉकीज फैमिली) और प्रशांत जैन थे।(अनंत निलयम परिवार) की मौत हो गई। वहीं तीन लोग वर्धमान जैन, अप्पू जैन व अंशुल जैन को घटना में मामूली चोट लगी है। तीनों सुरक्षित है। सालेकसा पुलिस घटना की जांच कर रही है।
तेज थी कार की रफ्तार
पुलिस सूत्रों के मुताबिक डोंगरगढ़ चंद्रगिरी की ओर आई कार की रफ्तार काफी तेज थी. सालेकसा पनगांव-मुंडीपार के बीच पुजारीटोला बांध की नहर के पास कार अनियंत्रित हो गई। तेज रफ्तार होने के कारण गति नियंत्रित नहीं हो सकी और कार सीधे नहर में जा गिरी. सूचना मिलते ही आसपास के गांव के लोग वहां पहुंचे और कार में सवार लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी.वहीं तीन लोग सुरक्षित थे. तीनों को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को छुट्टी दे दी गई। घायलों ने बताया कि जैन मुनि के निधन की खबर मिलते ही सभी लोग सुबह 5.30 से 6 बजे के बीच कार से डोंगरगढ़ के लिए निकले थे। सभी एमपी सतना के रहने वाले हैं।
जैन समाज में शोक
जैन मुनि आचार्य विद्यासागर महाराज के ब्रह्मलीन होने की खबर के बाद जैन समाज में शोक का माहौल है. इसी बीच महाराष्ट्र के सालेकसा के पास सड़क हादसे में समाज के तीन लोगों की मौत ने समाज के लोगों को गमगीन कर दिया है. बताया गया कि कार में सवार छह में से पांच लोग ड्राइविंग जानते थे। हादसा कैसे हुआ इसका कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस का मानना है कि तेज रफ्तार के कारण कार अनियंत्रित हो गई और नहर में गिर गई। हालांकि पुलिस घटना की जांच कर रही है.