Trending

रमन सिंह ने चुनाव लड़ने पर नहीं खोले पत्ते, पूर्व सीएम बोले-भूपेश बेदाग, तो आईएएस जेल में क्यों?जानिए पूरी खबर...

पूर्व सीएम रमन सिंह ने राजनांदगांव से चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उम्मीदवार कौन होगा यह पार्टी तय करती है. पार्टी के आदेश का पालन किया जायेगा

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-आजमाइश कर रही हैं. इन सबके बीच पूर्व सीएम रमन सिंह ने राजनांदगांव से चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उम्मीदवार कौन होगा यह पार्टी तय करती है. पार्टी के आदेश का पालन किया जायेगा. राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र की जनता से मुझे बहुत प्यार और सम्मान मिला है। यह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण विषय है. पूर्व मुख्यमंत्री बुधवार को राजनांदगांव के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे |

Raman Singh's on contesting assembly elections from Rajnandgaon, targeted Bhupesh Baghel

भूपेश को सपने में दिखता है ईडी

बीजेपी दफ्तर में मीडिया से बात करते हुए रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी. पूर्व सीएम ने छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर निशाना साधा. कहा कि, भूपेश बघेल शायद दिन-रात ईडी के सपने देखते हैं। जब उठता है तो मेरा नाम लेता है, जब सोता है तो ईडी के सपने देखता है। इतना डर ​​क्यों है? मैं कहता हूं कि जब हम सही काम कर रहे हैं तो किसी से डरने की जरूरत नहीं है |

शराब लूट में दो हजार करोड़ खाने का किया

काम रमन सिंह ने कहा कि ईडी ने सबूतों के साथ 13 हजार पेज के दस्तावेज कोर्ट में पेश किये हैं. इसमें उनके कार्यकाल में किये गये घोटालों का खुलासा किया जायेगा. अभी 16 से ज्यादा लोग जेल में हैं. आईएएस अधिकारी जेल में हैं. अगर भूपेश बघेल और सरकार पाक-साफ है तो इन लोगों को जमानत क्यों नहीं मिल रही है. आईएएस अधिकारी जेल में क्यों हैं? कोर्ट बार-बार उनकी जमानत क्यों खारिज कर रही है.आप ऐसा क्यों कर रहे हैं? यह साबित हो चुका है कि संगठित गिरोहों ने शराब की लूट में दो हजार करोड़ रुपये हजम करने का काम किया है |

शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

उन्होंने कहा कि यह भारत की पहली सरकार है, जहां सरकारी दुकानों पर 30 प्रतिशत शराब बिना हॉल मार्क के बेची जा रही है. यानी नकली शराब बेचना. शराब दुकान में दो काउंटर हैं, ऐसा कहीं नहीं होगा. एक सरकारी काउंटर और एक प्राइवेट काउंटर है. भ्रष्टाचार का ऐसा उदाहरण सिर्फ भूपेश ही पेश कर सकते हैं, तभी तो उन्हें रात में ईडी नजर आती है. इस दौरान पूर्व सीएम ने कोरकोट्टी हमले में शहीद एसपी समेत 29 जवानों को याद किया और श्रद्धांजलि दी.इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.
Back to top button