Trending

पूर्व सीएम रमन सिंह? एक महिला सीएम, या ये 7 चेहरे? छत्तीसगढ़ में बीजेपी का मुख्यमंत्री कौन होगा? बीजेपी किस पर दांव लगाएगी?

(बीजेपी) छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में जीत हासिल करने के लिए तैयार है, 90 में से 55 सीटें जीतने का अनुमान है, छत्तीसगढ़ चुनाव में बीजेपी के जीतने पर मुख्यमंत्री कौन होगा? क्या डॉक्टर रमन सिंह के चेहरे पर ही बीजेपी भरोसा करेगी या किसी नए नेता पर दांव लगाएगी? रमन नहीं तो वह कौन -कौन से नेता हैं जिनको सीएम बनाने का दांव बीजेपी चल सकती है?

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बड़ी जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही है. ताजा रुझानों में बीजेपी 55 सीटों पर आगे चल रही है जो बहुमत के लिए जरूरी 46 सीट के जादुई आंकड़े से कहीं अधिक है. कांग्रेस 35 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. रुझानों में बीजेपी को बहुमत के साथ ही अब चर्चा इस बात को लेकर भी हो रही है कि अगर नतीजे इसके अनुरूप ही रहे और पार्टी सत्ता में आई तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा| हालाँकि, पार्टी के संभावित मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा अभी बाकी है, जिससे अटकलों का मैदान खुला है। पार्टी को अपना नेता चुनते समय जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों के साथ-साथ पुराने और नए चेहरों की आकांक्षाओं को भी संतुलित करना होगा।

डॉक्टर रमन सिंह (फाइल फोटोः पीटीआई)

सीएम की कुर्सी पर रमन सिंह का दावा खारिज तो नहीं किया जा सकता

छत्तीसगढ़ में 2003 से 2018 तक, 15 साल लंबी सरकार का नेतृत्व करने वाले डॉक्टर रमन सिंह को ही बीजेपी मुख्यमंत्री बनाएगी या किसी नए चेहरे पर दांव लगाएगी? बीजेपी ने इस बार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार घोषित करने की बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा आगे कर सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ा था. सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने का फॉर्मूला रंग लाया
और बीजेपी अब पांच साल बाद फिर से सरकार बनाने की दहलीज पर खड़ी नजर आ रही है. सीएम की कुर्सी पर रमन सिंह का दावा खारिज तो नहीं किया जा सकता लेकिन ये मजबूत भी नजर आ रहा.

सीएम पद के लिए कई नेताओं के नाम चर्चा में हैं

अब अगर रमन सिंह मुख्यमंत्री नहीं बनते हैं तो छत्तीसगढ़ में सरकार की कमान संभालने के लिए बीजेपी किसको आगे करेगी? छत्तीसगढ़ में बीजेपी की ओर से सीएम पद के लिए अरुण साव, सरोज पांडेय से लेकर लता उसेंडी तक, कई नेताओं के नाम चर्चा में हैं. कौन-कौन से हैं वह चेहरे जिनके नाम छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री के लिए रेस में हैं?

1- अरुण साव
अरुण साव छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष हैं और सूबे में बीजेपी के चुनाव अभियान की अगुवाई की. साल 2003 में जब बीजेपी पहली बार छत्तीसगढ़ की सत्ता पर काबिज हुई थी, तब भी पार्टी बिना सीएम फेस घोषित किए लड़ी थी. तब चुनाव जीतने के बाद बीजेपी ने जब सरकार बनाई, तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपसौं दी थी. इस बार भी हालात कमोबेश वैसे ही हैं. बीजेपी अगर सरकार बनाती है तो मुख्यमंत्री पद पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का दावा मजबूत माना जा रहा है

छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष अरुण साव (फाइल फोटोः आजतक)

केवल प्रदेश अध्यक्ष होना भर ही नहीं, हीं जातीय समीकरण भी अरुण साव के पक्ष में नजर आ रहे हैं. अरुण साव ओबीसी वर्ग के साहू समाज से आते हैं. साहू समाज छत्तीसगढ़ की सियासत में मजबूत दखल रखता है. सूबे में साहू समाज की आबादी करीब 12 फीसदी है. छत्तीसगढ़ में साहू समाज की अहमियत का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने एक चुनावी रैली में कहा था कि यहां जो साहू समाज है, इसी समाज को गुजरात में मोदी कहा जाता है|

2- विजय बघेल
विजय बघेल दुर्ग लोकसभा सीट से सांसद हैं और बीजेपी ने उन्हें पाटन सीट से सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ उतारा है. विजय रिश्ते में भूपेश के भतीजे लगते हैं. मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ रहे विजय बघेल का नाम भी सीएम की रेस में शामिल माना जा रहा है, बशर्ते वह भूपेश को चुनाव मैदान में शिकस्त दे दें |

3- ओपी चौधरी
मुख्यमंत्री पद की रेस में चर्चा पूर्व आईएएस अधिकारी ओपी चौधरी के नाम की भी है. इसकी वजह है चुनाव प्रचार के दौरान गृह मंत्री अमित शाह का एक बयान. रायगढ़ में अमित शाह ने ओपी चौधरी के
समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया था. उन्होंनेन्हों नेतब कहा था कि आप ओपी चौधरी को जिता दीजिए, मैं इनको बड़ा आदमी बना दूंगा. अमित शाह के बड़ा आदमी बनाने वाले बयान को लेकर
अटकलें हैं कि ये सीएम या डिप्टी सीएम का पद हो सकता है

4- बृजमोहन अग्रवाल
बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से सात बार के विधायक हैं. इस बार वह आठवीं बार विधानसभा पहुंचने के लिए जोर लगा रहे हैं. बृजमोहन अग्रवाल, डॉक्टर रमन सिंह के नेतृत्व वाली बीजेपी की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. बृजमोहन को रायपुर दक्षिण सीट को बीजेपी के अभेद्य किले में तब्दील करने के लिए श्रेय दिया ही जाता है, इनकी गिनती स्वच्छ छवि के सरल-सहज नेताओं में
भी होती है.

सरोज पांडेय (फाइल फोटोः फेसबुक)

5- सरोज पांडेय
छत्तीसगढ़ सीएम के लिए सरोज पांडेय का नाम भी रेस में शामिल माना जा रहा है. सरोज पांडेय बीजेपी की राष्ट्री य उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद हैं. सरोज छत्तीसगढ़ में बीजेपी का बड़ा चेहरा मानी जाती हैं. वह दो बार भिलाई की मेयर और विधायक भी रही है. सरोज 2009 के आम चुनाव में बीजेपी के टिकट पर लोकसभा के लिए निर्वाचित हुई थीं. थीं हालांकि, 2014 की मोदी लहर में भी वह इस सीट से चुनाव हार गई थीं. थीं वह बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्री य अध्यक्ष भी रह चुकी हैं|

6- रेणुका सिंह
छत्तीसगढ़ आदिवासी बाहुल्य राज्य है और डॉक्टर रेणुका सिंह इसी समाज से आती हैं. केंद्र सरकार में राज्यमंत्री रेणुका 2003 में पहली बार विधायक निर्वाचित हुई थीं. थीं बीजेपी ने इस बार रेणुका को भरतपुर सोनहत सीट से चुनाव मैदान में उतारा है और चर्चा है कि पार्टी इन्हें मुख्यमंत्री बना सकती है. रेणुका सिंह जिला पंचायत सदस्य भी रही हैं और छत्तीसगढ़ बीजेपी की महिला मोर्चा में महामंत्री की
जिम्मेदारी भी निभा चुकी हैं. उन्हें संगठन में काम करने का भी अनुभव है |

7- लता उसेंडी
लता उसेंडी छत्तीसगढ़ में बीजेपी का बड़ा आदिवासी चेहरा हैं. लता 2003 के चुनाव में कोंडा कों गांव सीट से पहली बार विधायक निर्वाचित हुई थीं. थीं महज 31 साल की उम्र में लता छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री बन गई थीं. थीं वह दो बार विधायक रही हैं और दो ही बार चुनाव हारीं भी. अभी वह बीजेपी की राष्ट्री य उपाध्यक्ष हैं. लता भारतीय जनता युवा मोर्चा की भी राष्ट्री य उपाध्यक्ष रह चुकी हैं. छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग भी समय-समय पर उठती रही है. राज्य गठन के बाद पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बाद कोई भी आदिवासी नेता सीएम नहीं बना. लोकसभा चुनाव भी करीब हैं, ऐसे में चर्चा है कि बीजेपी किसी आदिवासी को सीएम बनाने का दांव चल सकती है

 

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button