CG Lok Sabha Election 2024: क्या दुर्ग लोकसभा सीट पर बैलेट पेपर से होंगे चुनाव? कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू को जिताने के लिए भूपेश बघेल ने अपनाए हथकंडे.
पाटन विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने कार्यकर्ताओं को एक सलाह दी.चुनाव आयोग को ईवीएम की जगह बैलेट पेपर का सहारा लेना पड़े. वह पाटन में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे और उनका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
रायपुर,CG Lok Sabha Election 2024: कार्यकर्ता सम्मेलन में पाटन विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने कार्यकर्ताओं को एक सलाह दी. उन्होंने कहा कि अगर बैलेट पेपर से मतदान कराना है तो सभी कार्यकर्ताओं को इतने नामांकन भरने चाहिए कि चुनाव आयोग को ईवीएम की जगह बैलेट पेपर का सहारा लेना पड़े. वह पाटन में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे और उनका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
राजनांदगांव से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल ने पाटन में कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि ईवीएम की जगह
बैलेट पेपर से चुनाव हो सकते हैं, लेकिन इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तैयार रहना होगा. अगर सभी कार्यकर्ता चुनाव के लिए नामांकन करेंगे तो ईवीएम की संख्या कम हो जाएगी और ऐसे में अगर एक सीट से 375 से ज्यादा उम्मीदवार होंगे तो ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव होगा. ऐसे में कांग्रेस की जीत तय है.
भूपेश बघेल के इस बयान पर गृह मंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है
उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में ईवीएम की तारीफ होती है. जब अपनी सरकार बनती है तो ईवीएम ठीक है, जब चुनाव लड़ना होता है तो ईवीएम खराब हो जाती है। ऐसा करके जनता को भ्रमित नहीं होना चाहिए. राजनीति सिर्फ विरोध के लिए नहीं बल्कि अच्छे कार्यों के लिए की जानी चाहिए।’