CG travel allowance: मोदी की एक और गारंटी हुई पूरी, कॉलेज छात्राओं को मिलेगा ट्रैवल अलाउंस
मोदी की एक और गारंटी पूरी, कॉलेज छात्रों को मिलेगा यात्रा भत्ता, सालाना मिलेंगे इतने हजार रुपये
रायपुर,CG travel allowance: छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री ने बड़ा ऐलान किया है. शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि अगले शैक्षणिक सत्र से राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की जाएगी. इसके अलावा कॉलेज के छात्रों को यात्रा भत्ता मिलेगा. आपको बता दें कि कॉलेज के छात्रों को सालाना 6000 रुपये का यात्रा भत्ता मिलेगा. शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय को 100 करोड़ रुपये दिये जायेंगे |
आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए
घोषणापत्र जारी करते हुए घोषणा की थी कि अगर सरकार बनी तो कॉलेज के छात्रों को मासिक यात्रा भत्ता दिया जाएगा. इससे उन्हें घर से कॉलेज तक आने-जाने में सुविधा होगी।
शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सदन में बताया कि छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी
मंत्री ने कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र से पहले शिक्षकों की भर्ती कर ली जायेगी. वहीं, लोकसभा चुनाव से पहले शिक्षक भर्ती का विज्ञापन आएगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूलों में अध्यात्म और धर्म की शिक्षा दी जायेगी. वहीं, सभी स्कूलों में आधे घंटे का योग पीरियड होगा |