Trending

CG Vyapam RAEO Admit Card 2024: ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, जानें कब होगा एग्जाम?

कृषि संचालनालय, छत्तीसगढ़, नवा रायपुर के अंतर्गत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा (RAEO23) के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं।

रायपुर,CG Vyapam RAEO Admit Card 2024:  कृषि संचालनालय, छत्तीसगढ़, नवा रायपुर के अंतर्गत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा (RAEO23) के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। कृषि संचालनालय, छत्तीसगढ़ रायपुर के अंतर्गत छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा (RAEO23) का आयोजन 04 फरवरी 2024 को किया जाएगा।

अभ्यर्थी अपनी प्रोफाइल में जाकर एडमिट कार्ड दिनांक 29.01.2024 से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी उक्त भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र व्यापम की वेबसाइट (vyapam.cgstate.gov.in) एवं (https://vyapamaar.cgstate.gov.in), चिप्स की वेबसाइट (http://cgstate.gov.in), जनसंपर्क की वेबसाइट (https://dprcg.gov.in), संचालनालय कृषि, छत्तीसगढ़ की वेबसाइट (https://agriportal.cg.nic.in) पर उपलब्ध लिंक में से किसी भी एक लिंक पर क्लिक करके अपने प्रोफाइल लॉगिन पेज पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से एक संक्षिप्त यूआरएल प्राप्त होगा

भी भेजा जाएगा. उम्मीदवार इस यूआरएल पर जा सकते हैं। पर क्लिक करके आप एडमिट कार्ड सीधे अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकते हैं और उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार की कॉपी के साथ-साथ प्रत्येक परीक्षा पाली के दौरान परीक्षा केंद्र पर जमा की जाने वाली ‘व्यापमं की कॉपी’ भी शामिल है। इसलिए अभ्यर्थी पूरा एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट ले लें। परीक्षा के दिन प्रत्येक अभ्यर्थी को अपने स्थान पर डेढ़ घंटा पहले आना होगाअपने परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहें, जिससे उनके मूल पहचान पत्र से उनकी पहचान की जा सके एवं परीक्षा केंद्र में जाने हेतु अनुमति दी जा सके।

किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के सम्बंध में कठिनाई होती है

हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 एवं मोबाइल नंबर 8269801982 पर भी संपर्क कर सकते हैं। यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आता है तो अन्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षा केंद्र में जाएं। नियंत्रक व्यापम द्वारा जारी पत्र में इस बात का भी उल्लेख है कि परीक्षार्थियों को डाकघर के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा।

अभ्यर्थियों को सलाह दी जाएगी कि वे परीक्षा दिवस से एक दिन पहले

अपने परीक्षा केंद्र की भौगोलिक स्थिति से भली-भांति परिचित हो जाएं। परीक्षा शुरू होने के बाद किसी को भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. उम्मीदवारों को अपना मूल फोटो पहचान पत्र जैसे मतदाता पहचान पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड/आधार कार्ड (ई-आधार कार्ड भी स्वीकार किया जाता है)/फोटो के साथ पासपोर्ट/स्कूल पहचान पत्र/फोटो के साथ मूल मार्कशीट (फोटोकॉपी स्वीकार नहीं की जाती है) लानी चाहिए। परीक्षा के लिए. दिन में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button