कोटा, जयपुर और उदयपुर समेत 15 जिलों में बारिश की संभावना

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जयपुर : मौसम विभाग ने कोटा, जयपुर और उदयपुर समेत 15 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं कई जिले में ओले भी गिर सकते हैं। इसके साथ ही धूलभरी आंधी चलने का अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर मौसम केंद्र ने 11 से 14 जून तक पूर्वी राजस्थान के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। कोटा, बारां, बूंदी, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर, टोंक, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, उदयपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद और बांसवाड़ा में अगले चार दिन बारिश होने के साथ ओले गिरने की भी संभावना है। वहीं शनिवार को हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू बेल्ट में हीटवेव का असर रहेगा लेकिन 12 जून के बाद यहां मौसम सामान्य होने लगेगा।प्रदेश के जिलों की तापमान की बात करें तो शुक्रवार को सबसे अधिक तापमान धौलपुर का दर्ज किया गया। धौलपुर का पारा 46.6 डिग्री दर्ज किया गया है। इसके बाद सबसे अधिक तापमान चूरू का 45.2 डिग्री दर्ज किया गया।
(जी.एन.एस)