गौहर महल में चरखा-चाक उत्सव का शुभारंभ, 28 अगस्त, 2022 तक चलेगा उत्सव

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
भोपाल : म.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एवं माटी-कला बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में गौहर महल में चरखा-चाक उत्सव का शुभारंभ अध्यक्ष म.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड श्री जितेन्द्र लिटोरिया ने किया। यह उत्सव 28 अगस्त, 2022 तक चलेगा।
अध्यक्ष श्री लिटोरिया ने कहा कि माटी-कला बोर्ड के माध्यम से परम्परागत माटी शिल्प को प्रोत्साहित करने का कार्य किया जा रहा है। माटी शिल्पी हमारी सामाजिक व्यवस्था के अभिन्न अंग हैं। इनकी शिल्प-कला को संगठित रूप से बाजार मुहैया कराने का कार्य बोर्ड द्वारा इस उत्सव के माध्यम से किया जा रहा है। इसके साथ ही हथकरघा बुनकरों द्वारा परम्परागत चरखा के माध्यम से उत्पादित सूत के बने कपड़ों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।
प्रबंध संचालक खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने 12 दिवसीय चरखा-चाक उत्सव की महत्ता और उपयोगिता के विषय में बताया।