मलेशियाई नोट के बदले रद्दी देकर व्यवसायी से साढ़े तीन लाख रुपये की ठगी, तीन बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
सुपेला पुलिस ने कारोबारी से साढ़े तीन लाख रुपए की ठगी करने वाले तीन बदमाशों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत एफआईआर दर्ज की है।
भिलाई. मलेशियाई नोट के बदले रद्दी का झांसा देकर व्यापारी से साढ़े तीन लाख रुपए की ठगी करने वाले तीन बदमाशों के खिलाफ सुपेला पुलिस ने धोखाधड़ी की धारा में एफआईआर दर्ज की है। आरोपी ने पहले कारोबारी की दुकान पर उसे 50 मलेशियाई रिंगगिट (मलेशिया की मुद्रा) का नोट दिया था। इसके बाद आरोपियों ने कहा कि उनके पास ढेर सारे मलेशियाई नोट हैं. उन नोटों को बदल कर कमीशन कमाने के लालच में कारोबारी उनकी बातों में फंस गया और साढ़े तीन लाख रुपये गंवा बैठा. घटना की शिकायत पर सुपेला पुलिस अज्ञात आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी कर उनकी पतासाजी शुरू की है।
पुलिस ने बताया कि भिलाई-3 जैन मंदिर के पास निवासी राजू जैन की शिकायत पर अब्दुलराफ खान, सैफुल और आकाश मलिक नाम के आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता की भिलाई-3 में कपड़े की दुकान है। 23 सितंबर को तीनों आरोपी शिकायतकर्ता की दुकान पर पहुंचे थे. वहां आरोपी ने दुकान से अंडरवियर खरीदा और उसका भुगतान किया।
इसी बीच आरोपी ने पीड़ित को एक मलेशियाई 50 रिंगिट नोट दिया और कहा कि उसके पास और भी कई नोट हैं. जिसे वे बदलना चाहते हैं. फरियादी ने जब उनसे उनका नाम पता पूछा तो तीनों आरोपियों ने अपना नाम बताया और कहा कि वे गाड़ा चौक सुपेला के पास किराये के मकान में रहते हैं।
शिकायतकर्ता ने वह नोट ले लिया और अपने एक परिचित को इसके बारे में बताने को कहा
इसके बाद एक आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर दिया और नोट देकर वहां से चला गया। आरोपियों के जाने के बाद फरियादी ने 50 रुपए का मलेशियाई नोट अपने परिचित प्रमोद जैन निवासी सुभाष चौक भिलाई-3 को दिखाया। उसके दोस्त ने नोट देखकर कहा कि यह नोट असली है और भारत में इसकी कीमत करीब 800 रुपये है |
आरोपियों ने बताया कि उनके पास 50 रिंगिट के 1660 नोट थे
आरोपियों ने अपने पास मलेशियाई नोटों की गड्डी दिखाई। उन्होंने आठ नोट भी निकालकर दिखाए। विश्वास के बाद उनके बीच उन नोटों का सौदा 3.5 लाख रुपये में तय हुआ। इसके बाद 27 जून को वे फिर नोट लेने गढ़ा चौक पहुंचे. जहां आरोपी एक बैग में नोट लेकर पहुंचा था |
पीड़ित और उसके दोस्त ने उसे साढ़े तीन लाख रुपये दिए और बैग ले लिया
आरोपी पैसे लेकर वहां से चला गया। आरोपियों के जाने के बाद उसने बैग से नोट निकाले तो देखा कि उसमें कूड़ा भरा हुआ है। इसके बाद पीड़िता ने घटना की शिकायत सुपेला थाने में की. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है |