तो क्या फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे डॉ.रमन सिंह ?
छत्तीसगढ़ में तीन दिसंबर को चुनावी नतीजे आ गए, प्रदेश में बीजेपी को 55 सीटें तो कांग्रेस को 35 सीटों पर जीत हासिल हुई है
रायपुर : (राकेश पाठक) छत्तीसगढ़ में तीन दिसंबर को चुनावी नतीजे आ गए। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में वापसी की है। प्रदेश में बीजेपी को 55 सीटें तो कांग्रेस को 35 सीटों पर जीत हासिल हुई है। इसके साथ प्रदेश की जनता ने राज्य का भविष्य अगले पांच सालों के लिए बीजेपी को सौंप दिया है। ऐसे में अब इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि राज्य में सीएम पद की कमान किसे मिलेगी।
क्या बीजेपी एक बार फिर अपने अनुभवी नेता रमन सिंह पर भरोसा जताएगी या फिर किसी और को मौका देगी। प्रदेश के बीजेपी नेता खुश हैं। वहीं नतीजों के बाद ये सवाल भी पूछा जाने लगा है कि प्रदेश में बीजेपी सीएम किसे बनाएगी। इस पर रमन सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा प्रत्याशी डॉ रमन सिंह एक बैठक में शामिल होने के लिए राजनांदगांव भाजपा कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय पर्यवेक्षक और विधायक दल तय करेंगे मुख्यमंत्री कौन होगा।
कांग्रेस के कुशासन का अंत हुआ है
रमन सिंह ने कहा कि जो भ्रष्टाचार कांग्रेस राज में हुआ है, उसकी जांच की जाएगी। दो तीन दिन में विधायक दल का नेता चुनने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। राज्य में पार्टी की जीत के बाद मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी मुझे देगी वो पूरी करूंगा। जो पार्टी की प्रक्रिया है विधायक दल का नेता चुनने की वो दो तीन दिन में पूरी हो जाएगी और ज्यादा समय सरकार बनाने में नहीं लगेगा। कांग्रेस के वक्त जो भी भ्रष्टाचार हुआ है उसकी जांच सरकार बनने के बाद की जाएगी। कांग्रेस के कुशासन का अंत हुआ है। उन्होंने कहा कि किसानों को पहले भी बीजेपी ने प्राथमिकता दी और देते रहेंगे। डबल इंजन
सरकार आने के बाद राज्य के विकास के कामों में तेजी आएगी।
नरेंद्र मोदी का चेहरा आगे कर सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ा
बीजेपी ने इस बार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार घोषित करने की बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा आगे कर सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ा था। सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने का फॉर्मूला रंग लाया और बीजेपी अब पांच साल बाद फिर से सरकार बनाने की दहलीज पर खड़ी नजर आ रही है। राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद अब सीएम कौन बनेगा इसे लेकर बड़ा सवाल है। अब सवाल यह उठता है कि क्या फिर से रमन सिंह प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर BJP किसी और चेहरे को सामने ला सकती है। अब विधानसभा चुनाव के बाद जहां लोकसभा चुनाव पर सबकी नजरें हैं उसी बीच पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह फिर सुर्खियों में हैं।
प्रदेश में सामान्य वर्ग से आज भी चार बड़े चेहरे हैं। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय,
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का नाम आता है। अन्य पिछड़ा वर्ग यानि ओबीसी से बड़े चेहरों में बिलासपुर सांसद व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, दुर्ग सांसद विजय बघेल, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, युवा नेता ओपी चौधरी का नाम आता है।
डा . रमन सिंह चौथी बार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री होंगे ?
रमन सिंह बीजेपी के बहुत अनुभवी नेता हैं। वो 2003 से 2018 यानि 15 साल तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे हैं। राज्य में उनसे बड़ा कोई नेता नहीं है और विधानसभा चुनाव 2023 से पहले बीजेपी ने उन्हें आगे किया किया था। 15 साल तक राज्य में बतौर मुख्यमंत्री राज करने वाले डा. रमन सिंह भी इस दौड़ में हैं। डा. सिंह राज्य के एक लोकप्रिय नेता हैं। हालांकि भाजपा ने उन्हें शुरुआती दौर में थोडा किनारे किया था, लेकिन बाद में उन्हें अहमियत दी गई। इस चुनाव में जिताऊ उम्मीदवार की तलाश का जिम्मा उनके
कंधों पर ही था, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया भी है । तो क्या डा . रमन सिंह चौथी बार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री होंगे ?