विनोद वर्मा के घर से क्या-क्या ले गई ईडी की टीम? दावा- मैगजीन में छपी एक खबर के बाद हुई कार्रवाई
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के घर बीते दिन ईडी की रेड पड़ी। आज के दिन एक प्रेस मीटिंग कर विनोद वर्मा ने रेड को निराधार बताया। साथ ही महादेव सट्टा एप के मालिक से किसी भी तरह के संबंध नहीं होने की बात कही।

रायपुरः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के घर पर बुधवार को ईडी ने छापेमारी की. इस कार्रवाई के बाद आज वर्मा ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में प्रेस वार्ता की. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए ईडी की इस कार्रवाई को बेबुनियाद बताया. इसके साथ ही महादेव सत्ता ऐप में हाल ही में ईडी की रिमांड पर पहुंचे चंद्रभूषण वर्मा से भी किसी तरह का कोई संबंध नहीं है. वहीं, एक पत्रिका का जिक्र करते हुए उसमें छपी स्टोरी को लेकर पर्याप्त कानूनी कार्यवाही करने की बात कही है। क्योंकि इसी कहानी के आधार पर उनके घर ईडी की रेड पड़ी है।
#WATCH | Raipur: "…I have produced all the bills for the gold recovered from my house…Still, ED took away all the gold saying that there was no strong proof to verify from where the gold had been bought…They are redefining IPC and CrPC," says Vinod Verma, political advisor… https://t.co/8XtkeVBYkS pic.twitter.com/jh7G80XNz6
— ANI (@ANI) August 24, 2023
राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा ने मीडिया को बताया :
जब ईडी के अधिकारी मेरे घर पर छापेमारी करने आये थे. तब उसने एक बात कही कि सर क्या आप जानते हैं कि यह सब क्यों हो रहा है? इसके साथ ही उन पर जो आरोप लगाए गए हैं उनमें चंद्रभूषण वर्मा से उनके करीबी रिश्ते बताए गए हैं. इस संबंध में उन्होंने कहा कि चंद्रभूषण और मेरे बीच कोई रिश्तेदारी नहीं है.वर्मा ने कहा कि चंद्र भूषण वर्मा तो क्या उनके कोई रिश्तेदारों से भी उनके कोई संबंध नहीं है।
कहानी को सच समझ ईडी ने की रेड
विनोद वर्मा ने कहा कि चंद्रभूषण वर्मा से एक बार मिलकर मैने उसको कहा था कि मेरे बारे में तुम कोई ऊलजुल बातें मत करना। इसके साथ ही विनोद वर्मा ने कहा कि मेरे घर में हुई ईडी की कार्यवाही का आधार केवल क्या विजया पाठक की मनोहर कहानी है? चंद्रभूषण वर्मा का बयान या किसी गृहमंत्री का सपना या एक प्रधानमंत्री की तानाशाही है। एक पत्रिका का जिक्र करते हुए कहा कि वर्तमान में चल रही ईडी की कार्रवाई का आधार उसमें छुपी स्टोरी है। वर्मा ने कहा कि इस स्टोरी और छापने वाले के खिलाफ वह कानूनी कार्यवाही तक जाएंगे।
एक एक पैसा ईमानदारी का
विनोद वर्मा ने कहा कि मनी लांड्रिंग की जांच यह लोग कर ही रहे हैं। महादेव ऐप को लेकर भी जांच करें। स्वागत है। उन्होंने आगे कहा कि मेरे घर की धूल मेरी है इसमें एक-एक पैसा ईमानदारी का है। जो भी महादेव एप में करोड़ों रुपए की बात यह कर रहे हैं इसमें एक पैसा भी साबित करके दिखाएं। बीजेपी पर ताना मारते हुए विनोद वर्मा ने कहा कि पार्टी ईडी साथ ही छत्तीसगढ़ चुनाव लड़ना चाहती है।