मंत्री से हुआ विवाद, DSP बन गए IAS, जानिए कौन हैं रानू साहू जिन्हें ED ने किया गिरफ्तार जानिए पूरी खबर...
ईडी की टीम ने आईएएस रानू साहू को गिरफ्तार कर लिया है. कोयला घोटाला मामले में कोर्ट ने रानू साहू को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट ने रानू साहू को तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार छापेमारी कर रही ईडी की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है. ईडी की टीम ने आईएएस अधिकारी रानू साहू को गिरफ्तार कर लिया है. रानू साहू को गिरफ्तार करने के बाद रायपुर स्थिति कोर्ट में पेश किया गया है. ईडी ने यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ कोयला और लेवी घोटाले में की है. रानू साहू कोयला घोटाले में गिरफ्तार होने वाली दूसरी आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले ईडी ने समीर विश्नोई को गिरफ्तार किया था. वह इस समय कारागार में है। आइए जानते हैं कौन हैं रानू साहू |
रानू साहू कौन है?
रानू साहू 2010 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। वह अपने काम को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। रानू साहू का जन्म छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में हुआ था। रानू साहू के बारे में कहा जाता है कि वह बचपन से ही पढ़ाई में बहुत होशियार थीं। रानू साहू के पति का नाम जय प्रकाश मौर्य है। वह मंत्रालय में सचिव हैं |
डीएसपी का गठन 2005 में हुआ था
रानू साहू ने एक बार बताया था कि उन्हें पुलिस की वर्दी बहुत पसंद है. वह पढ़ाई के बाद से ही पुलिस में भर्ती होना चाहती थी। साल 2005 में रानू साहू का चयन डीएसपी के लिए हुआ. डीएसपी बनने के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी |
यूपीएससी की तैयारी ट्रेनिंग से शुरू हुई
जब रानू साहू का चयन डीएसपी के पद पर हुआ तो उन्होंने यूपीएससी पास करने का फैसला किया. रानू साहू ने उसी समय से यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी. 2010 में उनका चयन यूपीएससी के लिए हो गया और वह छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस अधिकारी बन गईं।
कांकेर जिले में पहली पोस्टिंग
रानू साहू को कलेक्टर के रूप में पहला जिला कांकेर मिला। रानू साहू रायगढ़ और बालोद जिले की कलेक्टर भी रह चुकी हैं। वह मंत्रालय में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी हैं। साहू वर्तमान में राज्य कृषि विभाग में निदेशक हैं।
मंत्री से विवाद हो गया
रानू साहू अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा विवादों में रहती हैं। उनकी शिकायत छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने की थी. जिसके बाद रातों-रात उनका तबादला कर दिया गया. रानू की मां राजनीति में हैं. वह जिला पंचायत सदस्य हैं।