Chhattisgarh News: महानदी में बड़ा हादसा, एप्रोच रोड को पार करते नदी में गिरी कार
जांजगीर-चांपा के शिवरीनारायण में महानदी पर बने बैराज के नीचे एप्रोच रोड पार करते समय कार महानदी में गिर गई
जांजगीर-चांपा, Chhattisgarh News: जांजगीर-चांपा के शिवरीनारायण में महानदी पर बने बैराज के नीचे एप्रोच रोड पार करते समय कार महानदी में गिर गई। जिसके बाद इस घटना का वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. राहत की बात यह है कि जिस स्थान पर कार महानदी में गिरी। वहां पानी कम था नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी. बताया जा रहा है कि कार में 3-4 लोग सवार थे और उन्होंने किसी तरह कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई |
सबसे अहम बात यह है कि इस घटना की भनक पुलिस को नहीं लगी
जिस पर पुलिस का कहना है कि घटना की कोई जानकारी नहीं मिली है. बड़ी बात यह है कि घटना की जानकारी होने के बाद भी पुलिस टीम मौके पर नहीं पहुंची. दरअसल, शिवरीनारायण के महानदी के शबरी पुल में मरम्मत का काम चल रहा है, जिसके चलते चार पहिया वाहनों और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में लोग एप्रोच रोड से होकर आवागमन कर रहे हैं. इसी दौरान एप्रोच रोड से गुजरते समय कार महानदी में चली गई और डूब गई। राहत की बात रही कि कार में सवार लोग सकुशल बाहर आ गए और एक बड़ी घटना टल गई।