Chhattisgarh News: रिसाली पार्षद ईश्वरी साहू की एमआईसी सदस्यता समाप्त, महतारी वंदन योजना के फॉर्म पर हस्ताक्षर के लिए थे पैसे
रिसाली महापौर शशि सिन्हा ने महापौर परिषद सदस्य, महिला बाल विकास विभाग एवं आजीविका मिशन प्रभारी ईश्वरी साहू को हटा दिया है। उन्होंने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए रविवार देर शाम आदेश जारी कर दिया
भिलाई,Chhattisgarh News: महतारी वंदन योजना के फॉर्म पर हस्ताक्षर करने के लिए पैसे मांगने वाले रिसाली नगर निगम के पार्षद ईश्वरी साहू, महापौर शशि सिन्हा ने बड़ी कार्रवाई की है। महापौर ने उनकी एमआईसी सदस्यता समाप्त कर दी है। साथ ही उन्हें महिला, बाल विकास एवं आजीविका मिशन के प्रभारी पद से भी हटा दिया गया है. वार्ड 15 मौहारी मरोदा से ईश्वरी साहू पार्षद का चुनाव जीती थीं।
दरअसल, कुछ दिन पहले कांग्रेस पार्षद ईश्वरी साहू का एक वीडियो वायरल हुआ था
वीडियो में वह महतारी वंदन योजना के लिए संलग्न किए गए विवाह प्रमाण पत्र पर साइन करने के लिए पैसे लेती हुई दिख रही थी। साथ ही कह रही थी कि सुबह से शाम तक फॉर्म भरवाने विवाह व जन्म प्रमाण पत्र जारी करने के लिए मेहनत करती हूं। 20-20 रुपये ले रही हूं तो क्या गलत कर रही हूं। इसकी शिकायत भाजपा पार्षदों ने अधिकारियों से की थी। कार्रवाई की मांग के बीच महापौर ने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए रविवार देर शाम ईश्वरी साहू की एमआईसी सदस्यता समाप्त करने का आदेश जारी किया।