Chhattisgarh News: मोबाइल टॉवर पर चढ़ी महिला। मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम भी जाने पूरा खबर…..
जिले में एक महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा सामने आया जहां एक महिला घंटों तक टावर पर चढ़ी रही. ग्रामीणों और पुलिस के बार-बार प्रयास के बाद भी महिला नहीं मानी,
जांजगीर चांपा, Chhattisgarh News: 20 जनवरी 2024. जिले में एक महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा सामने आया जहां एक महिला घंटों तक टावर पर चढ़ी रही. ग्रामीणों और पुलिस के बार-बार प्रयास के बाद भी महिला नहीं मानी, जिसके बाद आधी रात को एसडीआरएफ टीम की मदद से महिला को टावर से नीचे उतारा गया और पुलिस उसे अपने साथ ले गई |
जानकारी के मुताबिक, मामला जांजगीर चांपा जिले के दरांग गांव का है
जहां मानसिक रूप से परेशान एक महिला शाम 5 बजे मोबाइल टावर पर चढ़ गई. महिला को टावर पर चढ़ा देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहां मौजूद लोग महिला का मजाक उड़ाते रहे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को टावर से नीचे उतरने के लिए मनाने की कोशिश की लेकिन महिला नहीं मानी. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया और आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद रात करीब 1 बजे महिला को टावर से सुरक्षित नीचे उतारा गया और पुलिस अपने साथ ले गई.
महिला की सुरक्षा के लिए टावर के नीचे आग और गद्दे रखे गए थे
प्रशासन की टीम महिला से बातचीत कर उसे नीचे उतारने की कोशिश करने लगी. लेकिन महिला टावर के ऊपर ही बैठी रही. रात 11 बजे महिला को प्यास लगी तो उसने पानी मांगा और टावर पर चढ़ गई। महिला को रेस्क्यू करने के लिए बिलासपुर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एसडीआरएफ टीम के पहुंचने से पहले रात करीब 12 बजे महिला खुद नीचे उतरी और खाना मांगा. मौके पर मौजूद डॉक्टर टीम द्वारा महिला को खाना खिलाया गया और चेकअप किया गया. जिसमे महिला का स्वस्थ ठीक था। लेकिन बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।