छत्तीसगढ़-गौरेला पेंड्रा मरवाही में किसान सम्मेलन, सुशासन और महतारी वंदन कार्यक्रम की करें तैयारी, सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजन

गौरेला पेंड्रा मरवाही.

साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने आगामी 21 दिसम्बर को प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय पर किसान सम्मेलन आयोजित करने, 23 दिसम्बर को विधानसभा मुख्यालय मरवाही में महतारी वंदन कार्यक्रम और 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के अवसर पर प्रत्येक अटल चौक पर सामान्य प्रशासन विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्यक्रम आयोजित करने संबंधित विभागों को निर्देश दिए। उन्होंने सभी कार्यक्रमों में सभी जिला अधिकारियों को भी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए।

कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने जनसमस्याओं, जनशिकायतों एवं मांगों से संबंधित आवेदनों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पात्रता रखने वाले सभी हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। जनसामान्य से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से लें और तत्काल निराकृत करें। उन्होंने मैदानी क्षेत्रों का नियमित रूप से भ्रमण करने और सही प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिए। उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सॉलिड एवं लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत प्लासटिक अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट की स्थापना, ग्रामीण आजीविका मिशन-बिहान के समूहों एवं संकुल संगठनों को प्रदाय चक्रीय निधि (आरएफ) एवं सामुदायिक निवेश निधि (सीआईएफ) की प्रगति में और अधिक गति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पीएम-जनमन योजना की समीक्षा के दौरान निर्माणाधीन पीएम आवासों को शीघ्र पूर्ण करने, पूर्ण हो चुके आवासों में गृह प्रवेश कराने, नल जल कनेक्शन, सड़क सम्पर्क, आयुष्मान कार्ड सहित योजना से सम्बद्ध सभी कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वामित्व योजना के तहत अधिकार अभिलेखों का वितरण, राजस्व अभिलेखों में त्रुटि सुधार, भू-अर्जन अवार्ड के अनुरूप राजस्व अभिलेख दुरूस्त करने, राजस्व नक्शों में सुधार के लंबित प्रकरणों का निराकरण, वनाधिकार पट्टों का डिजिटलाईजेशन एवं अभिलेख दुरूस्ती, पीडीएस बचत स्टॉक का सत्यापन, शासकीय उचित मूल्य दुकानों में शत प्रतिशत ई-केवाईसी, राशन कार्ड नवीनीकरण तथा नवीनीकृत राशन कार्डों के वितरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, जीवन ज्योति, अटल पेंशन, सुरक्षा बीमा, जनधन खाता आदि योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने कहा। उन्होंने पेंशन प्रकरणों का निराकरण संवेदनशीलता के साथ करने, उच्च न्यायालय से संबंधित प्रकरणों का जवाब समय में प्रस्तुत करने, अनुकंपा नियुक्ति, विभागीय जांच की कार्रवाई समय-सीमा में सुनिश्चित करने और अन्तर्विभागीय समन्वय के प्रकरणों को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अत्यधिक ठंड को ध्यान में रखते हुए तीनों मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को आम लोगों को ठंड से राहत दिलाने चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, परियोजना निदेशक डीआरडीए दिलेराम डाहिरे, एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button