छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रायपुर : छत्तीसगढ़ योग आयोग एवं शुद्धि नशामुक्ति केन्द्र मितान विहार दलदल सिवनी मोवा के संयुक्त तत्वाधान में अन्तर्राष्ट्रीय धुम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित इस शिविर में धुम्रपान एवं मादक पदार्थो के सेवन के आदी होने के चलते प्रभावित लोगों को नशा से मुक्ति एवं निजात दिलाने के लिए तथा नशापान से ग्रसित लोगो के मनोबल बढ़ाने हेतु योग को उनके दिनचर्या शामिल करने का प्रयास किया जाएगा।
शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ज्ञानेश शर्मा जी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग रहे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ योग आयोग के सचिव श्री एम. एल. पाण्डेय,रायपुर जिला समाज कल्याण विभाग के प्रभारी अधिकारी संयुक्त संचालक श्री भूपेंद्र पांडे, प्रभारी अधिकारी योग आयोग रवि सहित शुद्धि संस्था परिवार के सदस्य गण उपस्थित रहे। ज्ञातव्य है कि वर्तमान में इस नशा मुक्ति केंद्र में लगभग 130 पीड़ित लोग रह कर योजना का लाभ ले रहे है।