मुख्यमंत्री बघेल ने ताम्रध्वज साहू के बड़े भाई के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बड़े भाई एवं दुर्ग जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता श्री भूपत साहू के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है। श्री भूपत साहू का आज निधन हो गया। श्री साहू कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने दिवंगत आत्मा की शांति पर उनके शोक-संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।