मुख्यमंत्री चौहान ने राष्ट्रपति की मध्यप्रदेश यात्रा की समाप्ति पर उन्हें दी भावभीनी विदाई
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
भोपाल : राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद उज्जैन से सपत्नीक अल्प प्रवास पर इंदौर आए। यहाँ देवी अहिल्या विमानतल पर कुछ समय रूकने के बाद राष्ट्रपति श्री कोविंद वायुसेना के विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रपति की मध्यप्रदेश यात्रा की समाप्ति पर उन्हें भावभीनी विदाई दी। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति को स्मृति-चिन्ह भेंट किया। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने राष्ट्रपति को अंगवस्त्र पहनाकर अभिनंदन किया।
विमानतल पर श्रीमती साधना सिंह, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायकगण सर्वश्री रमेश मेंदोला, श्रीमती मालिनी गौड़, श्री महेन्द्र हार्डिया, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणचारी मिश्र, कलेक्टर श्री मनीष सिंह और अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।