आरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया मुख्यमंत्रीधामी ने
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की जनता को सही प्रकार से सुविधाएं मिले, इसके लिए सरकार द्वारा 10 बजे कर्मचारियों को दफ्तरों में पहुंचने का सर्कुलर जारी है लेकिन कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि कुछ कर्मचारी अपने तय समय पर कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। वहीं पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी जगह बायोमैट्रिक अनिवार्य किया गया है और यही कारण है कि मैं आज सुबह 10 बजे खुद कार्यालय गया और कुछ कर्मचारी दफ्तर नहीं पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि जो दफ्तर नहीं पहुंचे थे, उन पर कार्रवाई की जाएगी।
(जी.एन.एस)