मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने लिया प्रधानमंत्री की रैली के प्रबंधनों का जायजा
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित रैली के स्थल रिज, शिमला का दौरा किया। वर्तमान केंद्र सरकार के आठ वर्षों का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस महीने की 31 तारीख को रैली का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर को ऐतिहासिक बनाने के लिए अधिकारियों को सभी पुख्ता प्रबंध करने के दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, प्रधान सचिव भरत खेड़ा, शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के निदेशक हरबंस सिंह ब्रसकोन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।