आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को राहत पहुंचा रही है मुख्यमंत्री कन्यादान योजना
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
टोंक : राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को राहत पहुंचा रही है। टोंक जिले की उनियारा तहसील के गांव रानीपुरा की निवासी गोकुल देवी पत्नी महीपाल मीणा को अपनी बेटी की शादी में इस योजना के तहत 41,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्राप्त हुई है।
गोकुल देवी ने कहा कि वह विधवा है। उनके पति का 2020 में निधन होने के बाद परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है, इसलिए परिवार की समस्त जिम्मेदारियां उन पर ही हैं। आय का कोई साधन नहीं होने के कारण उन्हें आजीविका चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्हें अपनी बेटी की शादी में आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ा। उन्होंने साहूकार से कर्ज लेकर अपनी बेटी की शादी की थी।
वह कहती हैं कि उन्हें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के बारे में जानकारी प्रशासन गांवों के संग अभियान से हुई। इस जानकारी से उनकी आधी चिंता दूर हो गई। उन्होंने कहा कि जब वह विभाग में गई तो बताया गया कि शादी के छह महीने के अंदर ई-मित्र के माध्यम से आवेदन करना होता है, जिसमें मूल निवास, जाति प्रमाण-पत्र, राशन कार्ड, शपथ-पत्र, विवाह प्रमाण-पत्र, विधवा महिला के पेंशन पीपीओ आदि दस्तावेज लगाने होते हैं।
गोकुल देवी ने कहा, मेरी बेटी की शादी 2021 में हुई थी। मैंने आवश्यक दस्तावेज तैयार कर 2022 में योजना के लाभ हासिल करने के लिए आवेदन किया। समस्त दस्तावेजों की पूर्ति होने के बाद विभाग ने आवेदन स्वीकृत कर 41,000 रुपये की सहायता राशि मेरे खाते में जमा कर दी। इस आर्थिक सहायता से मुझ पर आर्थिक भार कम हो गया है। राज्य सरकार की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना मेरे लिए एक वरदान है। मैं इसके लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं।