छत्तीसगढ़ में आज हो सकता है मुख्यमंत्री का ऐलान, रायपुर में विधायक दल की बैठक
ओबीसी वर्ग से अरुण साव और ओपी चौधरी तथा आदिवासी मुख्यमंत्री के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय और रेणुका सिंह के नाम पर मुहर लग सकती है.
रायपुर:छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद को लेकर संशय रविवार को खत्म हो जाएगा. भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक रविवार 10 दिसंबर को दोपहर 12 बजे होगी. बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होने वाली इस बैठक में बीजेपी विधायक दल के नेता का चयन किया जाएगा |
बैठक के लिए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा
नियुक्त पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और सर्बानंद सोनोवाल और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम मौजूद रहेंगे. सभी नेता सुबह तक रायपुर पहुंचेंगे. नवनिर्वाचित प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री और चुनाव सह-प्रभारी डॉ. मनसुख मंडाविया, भाजपा संगठन सह-प्रभारी नितिन नबीन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन बैठक में सिंह भी मौजूद रहेंगे |
काम करेगा ओबीसी या आदिवासी फॉर्मूला
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अगर राज्य में मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदारों में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के चेहरे पर सहमति नहीं बनी तो पार्टी अन्य पिछड़ा वर्ग के फॉर्मूले पर विचार कर सकती है. वर्ग (ओबीसी) एवं आदिवासी मुख्यमंत्री। ओबीसी वर्ग से अरुण साव और ओपी चौधरी तथा आदिवासी मुख्यमंत्री के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय और रेणुका सिंह के नाम पर मुहर लग सकती है. आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 54 सीटों पर ऐतिहासिक जीत हासिल कीबहुमत प्राप्त किया है। कांग्रेस 34 सीटों पर सिमट गई है। वहीं, एक सीट गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के खाते में पहुंची है।