मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में समीक्षा बैठक में कहा-ग्राम पंचायतों में बनेंगे पंचायत सरकार भवन

पटना।

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के क्रम में पटना जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में पटना समाहरणालय सभागार में समीक्षात्मक बैठक की। समीक्षात्मक बैठक में पटना के जिलाधिकारी डॉ0 चंद्रशेखर सिंह ने पटना जिले के विकास कार्यों का प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य में हमारी गठबंधन सरकार है, उसी तरह हमने सम्मान देने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराने का निर्णय लिया। पंचायत सरकार भवन के निर्माण से एक ही छत के नीचे ग्राम पंचायत की सभी समस्याओं का निराकरण हो सकेगा। हम सबकी इज्जत करते हैं, सबका सम्मान करते हैं। पटना जिले में हर घर बिजली पहुंचा दी गई है। यहां 17 विद्युत ग्रिड सब स्टेशन तथा 128 पावर सब स्टेशन का निर्माण कराया गया है। पटना जिला में 80 डेडिकेटेड कृषि फीडर का निर्माण कराया गया है जिससे 4427 बिजली कनेक्शन किसानों को उपलब्ध कराया गया है ताकि किसानों को कृषि कार्य में सहूलियत हो। पटना जिला में 40 हजार 726 स्वयं सहायता समूह से 5 लाख 3 हजार जीविका दीदियां जुड़ी हुई हैं। जिले में 20 जीविका दीदी की रसोई संचालित है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सब कामों को करा दिया जाएगा और इसके अतिरिक्त पटना जिले में जो काम बचे हैं उसे भी कराया जाएगा। बिहार के हर क्षेत्र में काम हो रहा है, आगे और तेजी से काम होगा। इसके लिए आप सबको बधाई एवं धन्यवाद देता हूँ। किसी भी पार्टी के जनप्रतिनिधि हों, उनके सुझाव का हमलोग सम्मान करते हैं। उनके इलाके की जो भी मांगें होंगी, उन सबको पूरा किया जाएगा। हमलोग किसी के साथ भेदभाव नहीं करते हैं। हम सबके हित में काम करते रहेंगे। हम सभी लोगों के हित में शुरू से काम करते रहे हैं। आप सभी का मैं पुनः अभिनंदन करता हूं। समीक्षा बैठक में पटना के जिलाधिकारी डॉ0 चंद्रशेखर सिंह ने हरित पौधा एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। समीक्षा बैठक में केंद्रीय पंचायती राज सह मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ श्री ललन सिंह, उप मुख्यमंत्री सह पटना जिला के प्रभारी मंत्री श्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, नगर विकास एवं आवास मंत्री श्री नितिन नवीन, सांसद श्री रविशंकर प्रसाद, सांसद डॉ0 भीम सिंह, विधायक श्री ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, विधायक श्री संजीव चौरसिया, विधायक श्रीमती नीलम देवी, विधायक श्री सिद्धार्थ सौरव, विधायक श्री संदीप सौरभ, विधायक श्री गोपाल रविदास, विधान पार्षद नवल किशोर यादव, विधान पार्षद श्री रामवचन राय, विधान पार्षद श्री गुलाम गौस, विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, विधान पार्षद श्रीमती कुमुद वर्मा, विधान पार्षद श्री नीरज कुमार, विधान पार्षद श्री रविंद्र कुमार सिंह, विधान पार्षद श्रीमती अनामिका पटेल, विधान पार्षद श्रीमती शशि यादव, पटना जिला परिषद् की अध्यक्ष श्रीमती अंजू देवी, जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार, जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री अभिषेक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा, पुलिस महानिदेशक श्री विनय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ0 एस0 सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव/ प्रधान सचिव/सचिव, पटना प्रमंडल के आयुक्त श्री मयंक बरबड़े, पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश राठी, पटना जिला के जिलाधिकारी डॉ0 चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री अवकाश कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

पटना जिले में लोगों की मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण घोषणायें —

0- जे०पी० गंगा पथ को पश्चिम की ओर कोइलवर के वीर कुँवर सिंह सेतु तक तथा पूरब की ओर मोकामा के राजेन्द्र सेतु तक पुराने राष्ट्रीय उच्च पथ-31 का चौड़ीकरण करते हुये विस्तार किया जायेगा।
0- जे०पी० गंगा पथ के दक्षिण दीघा से सभ्यता द्वार के बीच वाले स्थान में पार्क एवं नागरिक सुविधाओं का समेकित विकास किया जायेगा।
0- सभ्यता द्वार को पूरब की ओर से पक्के गंगा घाट तथा पश्चिम की ओर एकता भवन से जोड़ा जायेगा तथा पटना हाट एवं पार्किंग का निर्माण किया जायेगा।
0- नेहरू पथ के दोनों तरफ रूपसपुर नहर से सगुना मोड़ तक भूमिगत नाले के साथ पथ का निर्माण एवं इसका चौड़ीकरण किया जायेगा।
0- खगौल-नेहरू पथ-अशोक राजपथ तक रूपसपुर नहर पथ का चौड़ीकरण एवं निर्माण किया जायेगा। Ø दानापुर में नेहरू पथ से गोला रोड का चौड़ीकरण किया जायेगा।
0- पटेल गोलम्बर से अटल पथ तक सरपेंटाईन नाले पर अंडर ग्राउंड नाले के साथ फोरलेन सड़क का निर्माण किया जायेगा।
0- राजीव नगर नाले का पक्कीकरण एवं इसके ऊपर सड़क का निर्माण किया जायेगा।
0- आनंदपुरी नाले का पक्कीकरण एवं इसके ऊपर सड़क का निर्माण किया जायेगा।
0- गायघाट-कंगन घाट-दीदारगंज तक पुराने गंगा पथ का चौड़ीकरण किया जायेगा। गायघाट में जे०पी० गंगा पथ से डाऊन रैम्प का निर्माण किया जायेगा।
0- पटना सिटी के मंगल तालाब का जीर्णाेद्धार एवं पर्यटकीय सुविधाओं का विकास किया जायेगा।
0- कंगन घाट पर पटना साहिब गुरुद्वारा के निकट मल्टी लेबल पार्किंग का निर्माण किया जायेगा।
0- नेहरू पथ को दोनो तरफ पाटलि पथ से जोड़ा जायेगा।
0- मंदिरी नाला पर निर्माणाधीन 4 लेन सड़क को जे०पी० गंगा पथ से जोड़ा जायेगा।
0- पटना शहरी क्षेत्र में बिजली के तारों को चरणबद्ध तरीके से भूमिगत कराया जायेगा।
0- पटना शहर के पास एक नये अंतर्राष्ट्रीय ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण के लिए भारत सरकार से अनुरोध किया जायेगा।
0- एम्स गोलम्बर-जानीपुर-पईनापुर-नेवा पथ का चौड़ीकरण किया जायेगा। साथ ही नौबतपुर लख के पास नये पुल का निर्माण किया जायेगा।
0- परसा-सम्पतचक सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा।
0- दीदारगंज से गौरीचक होते हुए पुनपुन तक तटबंध पथ का चौड़ीकरण करने हेतु भारत सरकार से अनुरोध किया जायेगा।
0- पुनपुन प्रखंड के ग्राम रसूलपुर में मोरहर नदी पर पुल का निर्माण किया जायेगा। पुनपुन स्टेशन से अकौना ग्राम होते हुए पटना रिंग रोड (बिहटा-सरमेरा पथ) को जोड़ने वाले मिसिंग लिंक पथ का निर्माण किया जायेगा।
0- सादिकपुर-पभेड़ा-मसौढ़ी पथ के सोहगी मोड़ को पटना- गया रोड के कंडाप को 2 लेन सड़क से जोड़ा जायेगा।
0- बख्तियारपुर में हिदायतपुर एवं मंझौली के बीच धोबा नदी पर पुल का निर्माण किया जायेगा।
0- बाढ़ के उमा नाथ मंदिर परिसर का सौंर्दयीकरण और नागरिक सुविधाओं का विकास किया जायेगा।
0- साथ ही बाढ के उमा नाथ मंदिर परिसर के समीप श्मशान घाट का विकास और विद्युत शवदाह गृह का निर्माण किया जायेगा।
0- पालीगंज के उलार सूर्य मंदिर में पर्यटक सुविधाओं का विकास किया जायेगा।
0- पालीगंज में पुनपुन नदी पर समदा गाँव एवं गुलरिया बिगहा के बीच पुल का निर्माण किया जायेगा।
0- दानापुर कैंट-मनेर-बिहटा पथ का 4 लेन चौड़ीकरण किया जायेगा। पटना जिले के 13 प्रखंडों क्रमशः नौबतपुर, पालीगंज, बाढ़, बिहटा, मसौढ़ी, मोकामा, विक्रम, धनरूआ, पंडारक, फतुहा, घोसवरी, पुनपुन एवं मनेर में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कराया जायेगा।
0- पटना शहर में अवस्थित विष्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्रावासों की स्थिति का शिक्षा विभाग आकलन कराएगा एवं चरणबद्ध तरीके से उनका जीर्णाेद्धार कराया जाएगा।
0- पालीगंज अनुमंडल में निबंधन कार्यालय खोला जाएगा।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News news desk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *