मुख्यमंत्री कुछ देर में पहुंचेंगे डिंडोरी, 57 हजार तेंदूपत्ता संग्राहकों को हितलाभ का वितरण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कुछ ही देर में डिंडौरी पहुंच रहे हैं. उनके आगमन की सूचना पाकर बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गये हैं. यह कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के आगमन का समय दोपहर 2:35 बजे निर्धारित था.
डिंडोरी: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कुछ ही देर में डिंडौरी पहुंच रहे हैं. उनके आगमन की सूचना पाकर बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गये हैं. यह कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के आगमन का समय दोपहर 2.35 बजे निर्धारित था. जिला मुख्यालयों में मुख्यमंत्री सड़क भी बनाएंगे। इस दौरान जिले के 25 गांवों के 5500 परिवारों की 6300 हेक्टेयर भूमि को सिंचित करने के लिए 61 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से मुदकी पाइप लाइन नहर सिंचाई का निर्माण किया जाएगा।प्रोजेक्ट का भूमि पूजन करेंगे. यहां मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के तहत तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका, साड़ी, पानी की बोतलें वितरित की जाएंगी। बताया गया कि उक्त कार्यक्रम में मण्डला, जबलपुर एवं अनूपपुर जिले के हितग्राही भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे।
मुख्यमंत्री चंद्रविजय कॉलेज परिसर में बने हेलीपैड पर उतरेंगे. बताया गया कि कार्यक्रम पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किया जायेगा. मुख्यमंत्री चंद्रविजय कॉलेज परिसर में बने हेलीपैड पर उतरेंगे. मुख्यमंत्री यहां से रोड शो भी करेंगे. इसकी तैयारी भाजपा समेत प्रशासन ने जोर-शोर से की है. आचार संहिता लागू होने से पहले मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भी उत्साह देखा जा रहा है.
57 हजार तेंदूपत्ता संग्राहकों को लाभ का वितरण
कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के तहत वर्ष 2022 का सामग्री वितरण समारोह एवं बोनस वितरण समारोह का आयोजन पुलिस लाइन मैदान में किया गया है। वन विभाग के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में जिले के करीब 57 हजार तेंदूपत्ता संग्राहकों को लाभ वितरण किया जाना है.
छह होनहार आदिवासियों को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान डिंडोरी में आयोजित मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के अंतर्गत सामग्री वितरण एवं आदिवासी सम्मान समारोह कार्यक्रम में छह होनहार आदिवासियों को सम्मानित करेंगे। बताया गया कि पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उइके को रानी दुर्गावती पुरस्कार, बुधपाल सिंह ठाकुर को वीर शंकर शाह एवं रघुनाथ शाह पुरस्कार, डॉ. तापस चकमा को ठक्कर बापा पुरस्कार, राजाराम कटारा को जननायक टंट्या भील पुरस्कार, स्व. श्री राजाराम वास्कलेको मरणोपरांत बादल भोई सम्मान और सीमा अलावा को जनगण श्याम सम्मान से सम्मानित करेंगे।
करोड़ रुपये की मुदकी पाइपलाइन नहर सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन करेंगे
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जिले के 25 गांवों के 5500 परिवारों की 6300 हेक्टेयर भूमि को सिंचित करने के लिए 61 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से बनने वाली मुदकी पाइपलाइन नहर सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन करेंगे.