चीन ने Elon Musk के लिए बिछाया रेड कार्पेट, Tesla कारों पर लगे सभी प्रतिबंध हटाए

बीजिंग

दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) के लिए उनकी अचानक चीन यात्रा काम की साबित हुई है. चीन ने डाटा सुरक्षा नियमों के अनुपालन के मुख्य परीक्षण पास करने का हवाला देते हुए टेस्ला (Tesla) की कारों से देश में लगे सभी तरह के प्रतिबंधों को हटा दिया है. गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में China ने डाटा सुरक्षा का हवाला देते हुए टेस्ला कारों पर कई प्रतिबंध लगाए थे.

डाटा सुरक्षा लीक को लेकर लगे थे प्रतिबंध
चीन (China) ने डाटा सुरक्षा लीक होने समेत अन्य कारणों से देश के सैन्य ठिकानों के अलावा सरकारी इमारतों में भी टेस्ला कारों (Tesla Cars) की एंट्री पर बैन लगाया था, लेकिन एलन मस्क ने टेस्ला के रिजल्ट घोषित होने के बाद अचानक चीन का दौरा किया और अपनी कारों पर लगे प्रतिबंधों को लेकर चीन के प्रधानमंत्री (China PM) ली कियांग से इस संबंध में बातचीत की थी. अब इसका असर देखने को मिला है और चीन ने टेस्ला कारों पर लगे सभी प्रतिबंधों को हटा दिया है. ये एलन मस्क के लिए बड़ी राहत भरी खबर है.  

76 मॉडलों की लिस्ट में Tesla शामिल
Elon Musk की चीन यात्रा के तुरंत बाद चाइना एसोसिएशन ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स एंड नेशनल कंप्यूटर नेटवर्क इमरजेंसी रिस्पांस टेक्निकल टीम ने बीते सोमवार को देश के डाटा सुरक्षा परीक्षणों को पास करने वाले इंटेलीजेंट कनेक्टेड वाहनों के 76 माडलों की लिस्ट जारी की और इसमें Tesla Car का नाम भी शामिल है. गौरतलब है कि एलन मस्क बीते रविवार को ही अचानक चीन यात्रा पर बीजिंग पहुंचे थे.

भारत की यात्रा टाल चीन पहुंचे थे मस्क
टेस्ला प्रमुख एलन मस्क इस महीने की 21-22 अप्रैल को भारत आने वाले थे, लेकिन अचानक ही उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया. इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर (अबX) हैंडल पर भी शेयर की थी. लेकिन भारत यात्रा टालने के हफ्तेभर बाद ही उन्होंने अचानक से चीन का दौरा किया, अपनी यात्रा के दौरान एलन मस्क ने एक्स पोस्ट में वीडियो (Elon Musk Share Video) साझा करते हुए कहा कि मैं चीन का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और मेरे यहां बहुत फैन हैं. उन्होंने चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग के साथ अपने एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

नवंबर में शुरू किया गया था परीक्षण
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह सूची ली ऑटो, लोटस, होजोन न्यू एनर्जी ऑटोमोबाइल और एनआईओ के अलावा बीवाईडी (BYD) और टेस्ला (Tesla) समेत स्थानीय चीनी इलेक्ट्रिक वाहनों (China Electric Vehicle) के मॉडल को मंजूरी देने वाले दो संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से किए गए सुरक्षा परीक्षणों के बाद जारी की गई थी.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर 2023 में शुरू हुए परीक्षणों में कारों का मूल्यांकन यह देखने के लिए किया गया था कि क्या वे चार अनुपालन आवश्यकताओं को पूरा करती हैं. इनमें कार के बाहर से चेहरे और अन्य जानकारी का गुमनाम होना, कार में डाटा का डिफॉल्ट गैर-संग्रह, कार में डाटा प्रोसेसिंग और पर्सनल इंफॉर्मेशन प्रोसेसिंग शामिल हैं.

 

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button