चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना : चित्तौड़ जिले में 27 राजकीय एवं 6 निजी अस्पतालों में किया जा रहा है निःशुल्क उपचार
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
चित्तौडगढ़ : मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत प्रत्येक पंजीकृत लाभार्थी का हर मर्ज बिना किसी कर्ज के ठीक हो रहा है। चित्तौडगढ़ जिले में अब तक 50 हजार से अधिक लाभार्थी लगभग 20 करोड़ रुपए से ज्यादा का निःशुल्क उपचार प्राप्त कर चुके हैं।
चित्तौड़ जिले में योजना के तहत 27 राजकीय एवं 6 निजी अस्पतालों में निःशुल्क उपचार किया जा रहा है। बेगूं उपखंड की ग्राम पंचायत माधोपुर निवासी 11 वर्षीय सरमा कुमारी पुत्री फोरू लाल जन्म से शारीरिक रूप से बहुत कमजोर थी। जब सरमा 9 साल की हुई तो उसे सांस लेने में बहुत ज्यादा तकलीफ होने लगी। जिसकी वजह से जयपुर के नारायणा हार्ट अस्पताल में भर्ती करवाया तो जांच में पता चला की वह दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित है, चिकित्सकों द्वारा ऑपरेशन करवाने की सलाह दी गई। ऑपरेशन में लगभग 2 लाख रुपये तक का खर्चा होना बताया गया। फोरू लाल की आर्थिक स्थिति कमजोर होने से ऑपरेशन करवाना उनके लिए बहुत मुश्किल था। ऐसे में राज्य सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण होने से सरमा को नया जीवन मिल पाना सम्भव हो पाया।
सरमा के पिता श्री फोरू लाल ने बताया कि परिवार का चिरंजीवी योजना में पंजीकरण होने के कारण सरमा का नारायणा हार्ट अस्पताल में निःशुल्क ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद अब सरमा पूरी तरह से स्वस्थ है। परिवार वालों ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए योजना को बहुउपयोगी बताते हुए अपने साथियों की भी योजना के तहत पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित किया।