सीएम भूपेश बघेल ने जताई मोबाइल फोन हैक होने की आशंका, कहा- कुछ गड़बड़ है, जांच के लिए भेजूंगा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना मोबाइल फोन हैक होने की आशंका जताई है. दो दिन पहले कांग्रेस के राहुल गांधी और टीएस सिंहदेव के फोन पर धमकी भरा अलर्ट आया था, जिसमें 'राज्य प्रायोजित' निगरानी के बारे में लिखा था.
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना मोबाइल फोन हैक होने की आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि मेरा मोबाइल पिछले आठ घंटे से बंद है. चार्ज करने के बाद भी चालू नहीं हुआ है। कुछ तो गड़बड़ है. मोबाइल को जांच के लिए भेजना होगा. मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारे में खलबली मच गई है |
दो दिन पहले कांग्रेस के राहुल गांधी
टीएस सिंहदेव समेत कई विपक्षी नेताओं के फोन पर धमकी का अलर्ट आया था, जिसमें ‘राज्य प्रायोजित’ निगरानी के बारे में लिखा था. इस मामले में टीएस सिंहदेव ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए शायराना अंदाज में अपनी बात रखी थी. उन्होंने चिंता जताते हुए कहा था कि अगर इसमें किसी भी तरह की राजनीतिक संलिप्तता है तो यह भारत के लोकतंत्र और व्यक्ति की निजता का उल्लंघन है |
राहुल ने कहा था जासूसी से नहीं डरते
हाल ही में थ्रेट अलर्ट मुद्दे पर नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि वह जासूसी से नहीं डरते हैं. सरकार चाहे तो फोन ले सकती है. आप जितनी चाहें उतनी टैपिंग कर सकते हैं। मुझे परवाह नहीं है। उन्होंने कहा था कि सुप्रिया, पवन खेड़ा को भी एप्पल की ओर से यह संदेश मिला है |
सिंहदेव ने पेगासस जैसी घटना से की तुलना
उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने एप्पल से मिले ई-मेल की तुलना पेगासस जैसी घटना से की और कहा कि छत्तीसगढ़ में चुनाव होने में कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे ई-मेल मिलना चिंता का विषय है. उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार की जिम्मेदारी सिर्फ सीमाओं की सुरक्षा तक ही सीमित नहीं है बल्कि व्यक्ति की निजता की सुरक्षा भी है |
#WATCH रायपुर: कुछ विपक्षी नेताओं को फोन निर्माता कंपनी एप्पल से आए "स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैक" वाले संदेश के एक दिन बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "मैंने अपने मोबाइल से पहले बात की और फेसबुक-ट्विटर भी देखा। इसके बाद मैंने अपने मोबाइल को चार्ज किया और जैसे ही होटल… pic.twitter.com/iTajivRmVN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 1, 2023